Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा को 'फिरंग' के लिए मिल गई हीरोइन , बहुत ' बाहुबली ' है वो

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 02:33 PM (IST)

    इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही थी कि अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते कपिल शर्मा का हिट शो ' द कपिल शर्मा शो ' संकट में आ सकता है , लेकिन सूत्रों के मुताबिक शो बंद नहीं किया जाएगा ।

    मुंबई। एक समय था जब साऊथ की तमन्ना भाटिया को ' बॉलीवुड कर्स ' कहा जाने लगा था लेकिन प्रभास के साथ सुपरहिट फिल्म बाहुबली में जोड़ी जमाने के बाद इस खूबसूरत हीरोइन की किस्मत ने पलटा खाया और अब तो तमन्ना को मिलने जा रहा है कॉमेडी के किंग का साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि तमन्ना भाटिया , कपिल शर्मा की अगली फिल्म की हीरोइन होंगी। लेकिन वो अकेले नहीं हैं। अपनी पहली फिल्म में चार चार हीरोइनों के साथ रोमांस करने वाले कपिल शर्मा इस बार दो हीरोइन के साथ रोमांटिक होने पर समझौता कर चुके हैं। पहले ही ये ख़बर आ चुकी है कि कपिल को इशिता दत्ता के रूप में एक हीरोइन मिल गई है और अब उनकी ट्रायंगल लव स्टोरी में तमन्ना भाटिया दूसरी हीरोइन होंगी। कपिल शर्मा की इस फिल्म का नाम ' फिरंग ' रखा गया है, जिसका टायटल पहले ' पीरियड ' था। इस फिल्म में कपिल सिर्फ लीड रोल ही नहीं करेंगे बल्कि फिल्म को प्रोड्यूस भी करने जा रहे हैं। अगले साल शुरू होने वाली ये फिल्म भी कॉमेडी जॉनर की होगी लेकिन इस बार कपिल थोड़ा डिफरेंट रोल करेंगे।

    अब कंगना रनौत का 'वार ' होगा आमिर खान के 'साथ '

    इस बीच ऐसी खबरें भी आ रही थी कि अपनी फिल्म की शूटिंग के चलते कपिल शर्मा का हिट शो ' द कपिल शर्मा शो ' संकट में आ सकता है , लेकिन सूत्रों के मुताबिक शो बंद नहीं किया जाएगा बल्कि इसे दो दिन की बजाय एक दिन किया जा सकता है क्योंकि चैनल बदलने के बाद भी कपिल के शो की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है।