Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कंगना रनौत का 'वार ' होगा आमिर खान के 'साथ '

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 01:52 PM (IST)

    विशाल भारद्वाज की ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होगी जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम इन दिनों तेज़ी से चल रहा है।

    मुंबई। आमिर खान अपनी फिल्म दंगल को लेकर अब खुल कर मैदान में आ गए हैं। इस क्रिसमस पर वो अपने कुश्ती और इमोशन का दांव आजमाएंगे लेकिन साथ ही कंगना रनौत भी भी कूद पड़ी है अपने 'वार-ज़ोन ' के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल ये सब आपको देखने मिलेगा 23 दिसंबर को वो भी सिनेमाघर में क्योंकि ख़बर है कि आमिर खान की फिल्म दंगल के साथ विशाल भारद्वाज की फिल्म ' रंगून ' का ट्रेलर रिलीज़ अटैच किया जाएगा। ऐसा विशाल की एक यूनिक मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के तहत हो रहा है। 'रंगून' में सैफ अली खान , शाहिद कपूर और कंगना रनौत लीड रोल में हैं ये कहानी सेकेण्ड वर्ल्ड वार के दौरान की कहानी है जिसको लेकर बॉलीवुड में ख़ासा एक्साइटमेंट है। विशाल भारद्वाज की ये फिल्म 24 फरवरी को रिलीज़ होगी जिसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम इन दिनों तेज़ी से चल रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ शाहिद , सैफ और कंगना प्रमोशन के मैदान में कूदेंगे।

    'जुड़वां 2' में वरुण धवन के साथ ये एक्ट्रेसेस करेंगी रोमांस

    बता दें कि आमतौर पर आमिर खान अपनी मार्केटिंग टेक्निक्स को लेकर काफी सजग रहते हैं और उनकी फिल्म की साथ कौन सी फिल्म का ट्रेलर अटैच होना है , इसमें भी पिछले वर्षों में मिस्टर परफेक्शनिस्ट नुक्ताचीनी कर चुके हैं।