फवाद खान भी होंगे इस बड़ी फिल्म में, करण जौहर ने किया खुलासा
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी आने वाली फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' की स्टार कास्ट के साथ वियना में शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फवाद खान अौर रणबीर कपूर की एक साथ मुस्कुराते

मुंबई। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान भी आने वाली फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' की स्टार कास्ट के साथ वियना में शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने ट्विटर पर यह जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने फवाद खान अौर रणबीर कपूर की एक साथ मुस्कुराते हुए यह प्यारी तस्वीर भी पोस्ट की है।
अब सुनील शेट्टी के बेटे को भी लॉन्च करने की तैयारी में सलमान खान
करण जौहर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि फवाद खान ने फिल्म 'ये दिल है मुश्किल' की स्टार कास्ट को ज्वाइन कर लिया है। फिल्म में उनका रोल बहुत ही स्पेशल है। इससे सेट पर गजब की एनर्जी आ गई है। वैसे आपको बता दें कि इस फिल्म में फवाद और रणबीर के साथ ही ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा भी हैं।
शाहरुख की 'दिलवाले' का टीजर लाएंगी सलमान की फिल्म
ऐश्वर्या भी हाल ही में शूटिंग के लिए वियना पहुंची हैं और अब फवाद के आने से सेट का माहौल और भी बदल गया है। यह भी कहा जा रहा हैं कि इस फिल्म में ऐश्वर्या और फवाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे, जो कि रिलेशनशिप और हार्ट ब्रेक पर बेस्ड है। इसकी शूटिंग लंदन, पेरिस, न्यूयॉर्क और दिल्ली में होगी। इसे अगले साल 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।