Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख की 'दिलवाले' का टीजर लाएगी सलमान की फिल्म!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 16 Oct 2015 08:10 AM (IST)

    खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' का टीजर सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ रिलीज होगा। ये बात और है कि अगली ईद पर शाहरुख और सलमान खान की फिल्म आमने-सामने होंगी। मगर फिर भी शाहरुख इस कोशिश में हैं कि फिलहाल अपनी फिल्म

    Hero Image

    मुंबई। खबर है कि शाहरुख खान की फिल्म 'दिलवाले' का टीजर सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के साथ रिलीज होगा। ये बात और है कि अगली ईद पर शाहरुख और सलमान खान की फिल्म आमने-सामने होंगी।

    जानिए, कैसे दीपिका पादुकोण के और करीब पहुंचे रणवीर सिंह

    मगर फिर भी शाहरुख इस कोशिश में हैं कि फिलहाल अपनी फिल्म की टीजर सलमान की फिल्म के साथ रिलीज करें।

    'प्रेम रतन धन पायो' इस दीवाली रिलीज होगी वहीं 'दिलवाले' को क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग है।

    सूत्र ने बताया ,'मेकर्स 'दिलवाले' का प्रोमो रिलीज करने के लिए बेहतर समय का इंतजार कर रहे थे। दीवाली से बेहतर क्या हो सकता है। चर्चा के बाद टीम ने तय किया कि सलमान की फिल्म के साथ फिल्म का टीजर रिलीज किया जाए। इस बात के लिए शाहरुख और सलमान की कंपनियों के अधिकारियों ने मिलकर ये फैसला लिया।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2008 में हुए मतभेद के बाद दोनों ही सितारे साथ में कम ही नजर आए। कुछ साल पहले ईद पर हुई मुलाकात के बाद दोनों के बीच हालात बदलें। शाहरुख ने पिछले साल सलमान की बहन अर्पिता खान की शादी अटैंड की थी। इसके बाद दोनों फिर से करीब आ गए हैं।

    खबरी ने बताया, 'फैंस दोनों ही सितारों को अलग अंदाज में स्क्रीन पर देखेंगे। सलमान की फिल्म सोलो रिलीज है। ऐसे में ओपनिंग बड़ी मिलना तय है। ऐसे में फिल्म की टीजर रिलीज करना एक अच्छा आइडिया था।'

    रणबीर कपूर ने दीपिका पादुकोण को किया हॉट किस