Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पता है आपको टीवी-फिल्‍मों से पहले ये करते थे फवाद खान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 04:01 PM (IST)

    फवाद खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी-फिल्‍मों से नहीं की थी, इस बारे में आपको शायद ही पता हो। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। पहले टीवी और फिर फिल्मी पर्दे पर छाने वाले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के बारे बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि उन्होंने एक म्यूजिशियन के तौर पर शुरुआत की थी। जी हां, फवाद करीब 16 साल पहले Entity Paradigm नामक रॉक बैंड का हिस्सा थे। हाल ही में वो अहमद बट समेत इस बैंड के पूर्व सदस्यों के साथ नजर आए। ऐसे में अब फवाद के म्यूजिक की दुनिया वापस लौटने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं।

    फवाद ने कुछ दिनों पहले अपने इन पुराने साथियों को एक सरप्राइज बर्थडे पार्टी भी दी थी। अहमद बट का कहना है कि Entity Paradigm के सभी पुराने सदस्य लाहौर में मिले और सभी ने जमकर मस्ती की। उनके मुताबिक, वो और फवाद जब भी मिलते हैं, म्यूजिक की बातें करते हैं। मगर लंबे समय से ऐसा नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- आई ऐसी खबर, खुशी से उछल पड़ेंगे शाहरुख और ऐश्वर्या के फैंस

    अहमद बट का कहना है, 'फवाद फिल्मों में व्यस्त हैं। यहां तक कि मैं भी फिल्में कर रहा हूं। जब भी हम मिलते हैं, लोग अटकलें लगाने लगते हैं कि बैंड की वापसी हो रही है। मगर अब तक इस बारे में हमने चर्चा नहीं की है। अगर कभी भी ऐसा होता है तो मुझे और फवाद को इस बारे में घोषणा करने में खुशी होगी।'

    आपको बता दें कि फवाद के कारण दिवाली पर रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' काफी विवादों में रही। उड़ी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर भारत में काम कर रहे पाक कलाकारों को विरोध का सामना करना पड़ा है।

    यह भी पढ़ें- बिग बॉस के घर में बाबा का इस महिला कंटेस्टेंट से हुआ फिर झगड़ा