'कॉकटेल' गर्ल की हो रही वापसी, 'हैप्पी भाग जाएगी' से आया फर्स्ट लुक सामने
'काॅकटेल' देखने वालों को जरूर इस फिल्म का इंतजार रहेगा। इस फिल्म में सैफ और दीपिका के होने के बावजूद मीरा के कैरेक्टर में डायना पेंटी दिल जीतने में कामयाब रही थीं।
नई दिल्ली (जेएनएन)। 'कॉकटेल' गर्ल की वापसी होने जा रही है। बात कर रहे हैं डायना पेंटी की, जिनकी अगली फिल्म है 'हैप्पी भाग जाएगी'। इस फिल्म में वो हरप्रीत कौर का किरदार निभा रही हैं आैर इस कैरेक्टर में उनका फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। प्यार से फैमिली वाले हरप्रीत को हैप्पी बुलाते हैं।
ओएमजी बिल्कुल शाहरुख खान जैसी दिखती है ये महिला, तस्वीरें देख खा जाएंगे धोखा
इसमें डायना पेंटी दुल्हन के लिबास में भागती नजर आ रही हैं, हालांकि क्यों जैसे सवाल का जवबा तो तभी मिल पाएगा, जब यह फिल्म रिलीज होगी।
पति से तलाक के बाद छुट्टियां मनातीं करिश्मा कपूर का देखिए ये अंदाज
मुदस्सर अजीज द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है और इसमें डायना पेंटी के अलावा अभय देओल, जिम्मी शेरगिल व अली फजल भी हैं। मगर 'काॅकटेल' देखने वालों को जरूर इस फिल्म का इंतजार रहेगा। इस फिल्म में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के होने के बावजूद मीरा के कैरेक्टर में डायना पेंटी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं।
'गदर' का यह मासूम बच्चा हो गया गबरू, अब बनकर आ रहा हीरो
डायना पेंटी ने 'हैप्पी भाग जाएगी' के लिए भी कड़ी मेहनत की है। हैप्पी के रूप में उनका कैरेक्टर काफी दिलचस्प है, यह एक मासूम, आत्म-निर्भर लड़की है और जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में उसके पास कोई ना कोई हल होता है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर 'तनु वेड्स मनु' सीरीज की फिल्में बनाने वाले आनंद एल राय हैं और उन्हें इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।