Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गदर' का यह मासूम बच्‍चा हो गया गबरू जवान, अब बनकर आ रहा हीरो

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 12:04 PM (IST)

    'गदर' में भारत-पाक विभाजन के दौरान शुरू हुई प्रेम कथा में सनी देओल और अमीषा पटेल का एक बेटा होता है, जिसका नाम जीत रखते हैं। यही मासूम सा दिखने वाला बच्‍चा अब बड़ा हो गया है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। 2001 में आई फिल्म 'गदर : एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर वाकई में गदर मचा दी थी। सनी देओल और अमीषा पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह फिल्म भारत-पाक विभाजन के दौरान की एक प्रेम कथा पर आधारित थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत-पाक विभाजन के दौरान सकीना (अमीषा पटेल) अपने परिवार से बिछड़ जाती है और भारत में तारा सिंह (सनी देओल) नामक जट से प्यार हो जाता है। इसके बाद दोनों ने शादीशुदा जिंदगी शुरू करते हैं और उनका एक बेटा भी हो जाता है, जिसका नाम जीत होता है। मासूम सा दिखने वाला यह बच्चा इसके बाद कभी फिल्मी पर्दे पर नहीं दिखा। अब यह बच्चा जवान हो गया है और जल्द ही हीरो बनकर बॉलीवुड में कदम रखने वाला है। आपको शायद पता हो या नहीं, मगर यह बच्चा असल में जानेमाने निर्देशक अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष है, उन्होंने ही 'गदर' का निर्देशन किया था।

    रितिक रोशन एक झटके में हुए मालामाल, पीछे छूट गए सलमान

    अब अनिल शर्मा एक बार फिर निर्देशन के क्षेेत्र में लौट रहे हैं और 'जीनियस' नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म से ही वो अपने बेटे उत्कर्ष को बतौर हीरो बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। 'गदर' की रिलीज के 15 साल बाद अब उत्कर्ष ऐसे दिखने लगे हैं।

    बर्थडे स्पेशल: कट्रीना के स्कैंडल्स की लंबी है फेहरिस्त...

    इस फिल्म में जब सकीना की तलाश में तारा सिंह पाकिस्तान पहुंचता है और वहां सकीना के पिता (अमरीश पुरी) को धमकाता है तो उस वक्त मासूम जीत का गुस्सा भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है। जीत को देखते हुए तभी लग गया था कि इस बच्चे में कुछ तो बात है।

    अजय देवगन की इस फिल्म में फिर दिखेंगे सलमान खान

    अब वही बच्चा बड़ा होकर बॉलीवुड में धमाका करने को तैयार है। अनिल शर्मा भी अपने बेटे को लॉन्च करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। इस खबर की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि 14 जुलाई उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि उनके पिता ने उन्हें भी इसी दिन 1980 में फिल्म 'श्रद्धांजलि' से लॉन्च किया था। वहीं इसी तारीख को उनकी बेटी का बर्थडे भी पड़ता है। इसलिए उनकी नजर में उत्कर्ष की लॉन्चिंग का ऐलान करने का इससे अच्छा दिन हो ही नहीं सकता था।

    तस्वीरें : प्रियंका चोपड़ा की इस हमशक्ल को देख उड़ जाएंगे आपके होश

    अनिल शर्मा के मुताबिक, उनकी फिल्म 'जीनियस' फुल बॉलीवुड मसाला होगी। इसमें एक्शन, ड्रामा, रोमांस, कॉमेडी सब कुछ होगा। वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और बाकि स्टारकास्ट के बारे में अभी सब कुछ फाइनल करना बाकि है। खैर, दर्शक भी 'गदर' के मासूम जीत को फिल्मी पर्दे पर एक बार फिर गदर मचाते देखने के लिए जरूर बेकरार होंगे। आपको बता दें कि फिलहाल उत्कर्ष सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं हैं। इंटरनेट पर उनकी तस्वीरें भी बहुत कम हैं।

    तस्वीरें: 'गदर' का यह मासूम बच्चा अब बनकर आ रहा हीरो