पति से तलाक के बाद छुट्टियां मनातीं करिश्मा कपूर का देखिए ये अंदाज
पति से आधिकारिक रूप से तलाक के बाद करिश्मा कपूर इन दिनों यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं और उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं।
मुंबई (जेएनएन)। जिस शादी के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपना करियर छोड़ दिया, वो ही टूट गया। लंबे समय तक चली कानूनी लड़ाई के बाद हाल ही में उनका पति संजय कपूर के साथ आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। मगर इसका करिश्मा की जिंदगी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है और वो अपने बच्चों समायरा व कियारा राज के साथ यूरोप में छुट्टियां मना रही हैं। तस्वीरों को देख आपको भी यकीन हो जाएगा।
'गदर' का यह मासूम बच्चा हो गया गबरू जवान, अब बनकर आ रहा हीरो
करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो एंज्वॉय करती नजर आ रही हैं। इस एक तस्वीर में तो उनकी खुशी देखने लायक है। वैसे एक बात यह भी माननी पड़ेगी कि करिश्मा ने खुद को अभी भी काफी फिट रखा है। शॉर्ट्स में उनका यह अंदाज उनके फैंस को जरूर पसंद आने वाला है।
Pics: कट्रीना-रणबीर की वो पर्सनल बातें जो आप शायद नहीं जानते
'सुल्तान' के खिलाफ बोल गईं अनुष्का शर्मा
वैसे करिश्मा के बारे में यह भी खबर है कि वो बॉलीवुड में वापसी करने की तैयारी में हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वो इन दिनों स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं। आपको बता दें कि शादी के पहले भी करिश्मा ने 'डेंजरस इश्क' के साथ बॉलीवुड में वापसी की थी, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही।
आखिरकार संभावना सेठ ने ब्वॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, देखिए शादी की तस्वीरें
करिश्मा को लेकर हाल ही में यह खबर भी आई थी कि लंदन के एक रेस्टोरेंट में संजय कपूर ने काफी हंगामा खड़ा कर दिया था। खबर के मुताबिक, संजय ने करिश्मा को उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप टोशनीवाल के साथ देख लिया था और इसी बात पर वो भड़क गए। हालांकि बाद में संजय सफाई देते नजर आए और कहा कि इस तरह की खबरें बकवास हैं और कुछ नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।