Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण ने खुद के स्‍टाइल सेंस को लेकर कह दी ऐसी बात

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 18 Oct 2015 03:15 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्‍म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो बिल्‍कुल शाही अंदाज में नजर आएंगी। वैसे उन्‍होंने अपने बारे में बहुत ही बेबाक तरीके से एक बात स्‍वीकार की है। जी हां, दरअसल दीपिका का मानना है कि

    Hero Image

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों संजय लीला भंसाली की ऐतिहासिक फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वो बिल्कुल शाही अंदाज में नजर आएंगी। वैसे उन्होंने अपने बारे में बहुत ही बेबाक तरीके से एक बात स्वीकार की है। जी हां, दरअसल दीपिका का मानना है कि उनका स्टाइल सेंस बहुत ही बोरिंग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें, 'धूम 4' में अमिताभ बच्चन के होने की खबरों पर क्या बोले आदित्य चोपड़ा

    29 वर्षीय दीपिका ने कहा, 'मैं कभी भी कपड़ों को चुनने और स्टाइल बनाने के लिए बहुत ही कम मेहनत करती हूं। जिम के कपड़ों में खुद को ज्यादा सहज महसूस करती हूं।' उन्होंने बताया 'व्यक्तिगत तौर पर मेरा स्टाइल सेंस बहुत ही बोरिंग है। मुझे नहीं लगता कि निजी तौर पर मेरा कोई स्टाइल है। यही कारण है कि मैं प्रोफेशनल्स पर निर्भर हूं। वो शानदार काम करते हैं।'

    शाहरुख से ऐसी बात नहीं कर सकतीं दीपिका, वजह भी बताई

    दीपिका ने कहा, 'इस बात के लिए मैं कोई क्रेडिट नहीं लेती हूं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं जिस बिजनेस में हूं, वहां पर ऐसे प्रोफेशनल्स मेरे साथ हैं।' एक फैशन इवेंट में मौजूद दीपिका ने बताया, 'मैं डेली बेसिस पर कपड़े सेलेक्ट करने के लिए बहुत मेहनत नहीं करती हूं। जब कभी भी तैयार होती हूं तो सबसे ज्यादा फोकस सहज रहने के लिए होता है। ज्यादातर मौके पर ढीले कपड़े पहनने पर ही फोकस होता है। लेटेस्ट की बात की जाए तो जिम के कपड़े ज्यादा सूकून देते हैं।'