Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले ये काम करती थीं डेजी शाह, बताया क्‍या है इसकी अहमियत

    'हेट स्‍टोरी 3' में बोल्‍डनेस की सारी हदें पारकर इस फिल्‍म के सभी एक्‍टर्स सुर्खियों में छाए हुए हैं। इनमें पिछले साल सलमान खान की फिल्‍म 'जय हो' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं हॉट एक्‍ट्रेस डेजी शाह भी हैं। जो पहले जानेमाने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की 'जमीन' और 'खाकी'

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Sun, 13 Dec 2015 03:54 PM (IST)

    मुंबई। 'हेट स्टोरी 3' में बोल्डनेस की सारी हदें पारकर इस फिल्म के सभी एक्टर्स सुर्खियों में छाए हुए हैं। इनमें पिछले साल सलमान खान की फिल्म 'जय हो' से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं हॉट एक्ट्रेस डेजी शाह भी हैं। जो पहले जानेमाने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या की 'जमीन' और 'खाकी' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट रह चुकी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाजीराव' बने रणवीर को सलमान खान से है ये बड़ी उम्मीद

    यानी एक्टिंग से पहले डेजी को डांसिंग से प्यार था। 2003 की सुपरहिट फिल्म 'तेरे नाम' में वो सलमान खान के साथ एक गाने में डांस करती भी दिख चुकी हैं। जब डेजी से पूछा गया कि एक्टिंग या डांसिंग में सबसे ज्यादा क्या पसंद है तो उन्होंने कहा कि डांसिंग की वजह से ही वो एक्ट्रेस बनी हैं और वो मानती हैं कि डांसिंग से तनाव दूर होता है। वहीं 'हेट स्टोरी 3' के बारे में कहा कि उन्होंने इसमें कुछ अलग और चैलेंजिंग करने की कोशिश की है।

    वरुण धवन को खुलेआम मिला ऐसा प्रपोजल कि शर्म से हो गए पानी-पानी

    डेजी के मुताबिक, 'यह मेरी दूसरी फिल्म है और मैंने कुछ अलग और चैलेंजिंग करने की कोशिश की है। अगर एक्टर अपने डायरेक्टर पर यकीन नहीं करता है तो फिर किसी भी तरह से रिजल्ट अच्छा नहीं आएगा। मगर मैंने अपने डायरेक्टर पर यकीन किया और उन्होंने वाकई में बहुत ही शानदार काम किया है।'

    'हेट स्टोरी 3' से नहीं थी उम्मीद', आज कमाई का ये आंकड़ा भी कर लेगी पार

    आपको बता दें कि 'हेट स्टोरी 3' को विशाल पंड्या ने निर्देशित किया है और इस फिल्म में डेजी के अलावा जरीन खान, शरमन जोशी और करण सिंग ग्रोवर जैसे एक्टर्स हैं। इस फिल्म का टिकट खिड़की पर अब भी जलवा बरकरार है और यह अब तक 44 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।