Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बिग बॉस 10' के घर में इस भारी भूल के बाद बदल जाएगी सत्ता

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 01:10 PM (IST)

    आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि किस तरह इंडियावालों के बीच भी दरार आने वाली है। ख़बर है कि लोकेश और मनोज में जमकर हंगामा होने वाला है।

    मुंबई। बिग बॉस सीज़न 10 का दूसरा हफ़्ता शुरू हो चुका है और घर में और भी कई धमाल होने वाले हैं। खबर है कि आने वाले दिनों में पासा पलटने वाला है। अब सेलिब्रिटीज मालिक बनेंगे और इंडियावाले सेवक बनने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस के पहले हफ़्ते में ही इंडियावालों को मालिक बनने का मौक़ा मिल गया था और सेलिब्रटीज़ उनके सेवक बनकर रह गए थे। मालिकों ने अपने सेवकों से जमकर काम करवाया। दोनों के बीच खींचतान भी रही। सेलिब्रटीज़ को मालिक बनने के मौक़े मिले, लेकिन उन्होंने गंवा दिए। अब ये अधूरी ख़्वाहिश पूरी होने जा रही है और घर में बड़ा उलट-फेर होने जा रहा है। ख़बर है कि मालिकों को बिग बॉस ने सेवक बनने की अनुमति देती।इसकी बड़ी वजह यह रही है कि मालिकों ने बिग बॉस के बनाये काफी नियमों का उल्लंघन किया है और इसकी वजह से बिग बॉस ने उनसे हुकूमत छीन ली है।

    प्रियंका जग्गा का बाहर जाना फेक है, यहां जानिए क्या है असली कहानी

    पिछले हफ़्ते बिग बॉस ने यह नोटिस किया था कि इंडियावालों को प्राइम रूल तोड़ते हुए दिखाया जा रहा है और यह बात बिग बॉस को बिल्कुल पसंद नहीं आयी है। उन्होंने साफ़तौर पर कहा है कि वो अब इस बात को बर्दाश्त नहीं करेंगे और इंडियावालों को सज़ा दी जायेगी। सज़ा के रूप में सेलिब्रटीज़ को मालिक बना दिया है। इस बात से इंडियावालों में खलबली मच गयी है, लेकिन सेलिब्रिटीज़ इस बात का जश्न मना रहे हैं।

    यूपी की निष्ठा शर्मा ने जीता द वॉइस इंडिया किड्स शो

    आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि किस तरह इंडियावालों के बीच भी दरार आने वाली है। ख़बर है कि लोकेश और मनोज में जमकर हंगामा होने वाला है।