अब रियल लाइफ में धरती बचाने निकले रितिक रोशन
रितिक रोशन के साथ सितारों की इस फेहरिस्त में फ्रीडा पिंटो, डेनी अल्वास, कोलो टोर, नेमार जूनियर जैसे नाम भी शामिल हैं।
मुंबई। बॉलीवुड सुपर स्टार रितिक रोशन अब रियल लाइफ में अपने प्लेनेट (धरती) को बचाने निकलेंगे। रितिक को यूनिसेफ और ग्लोबल गोल्स कैम्पेन के दुनिया के 'वर्ल्ड्स लार्जेस्ट लेसन'(सबसे बड़े पाठ) का ब्रांड एम्बेसेडर घोषित किया गया है।
इस कोशिश में रितिक ऐसे सेलेब्रिटीज के साथ जुड़ेंगे जो यंग स्टूडेंट्स को आमंत्रित कर उन्हें प्लेनेट को बचाने के लिए अपने सुपर पॉवर का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करेंगे।
ये हॉट एक्ट्रेस बनेगी धोनी की एक्स-गर्लफ्रेंड, जो नहीं हैं इस दुनिया में
इसके साथ ही स्टूडेंट्स को गरीबी और असमानता को दूर करने के ग्लोबल गोल्स को पूरा करने का लक्ष्य भी दिया जाएगा। इस प्रयास के अंतर्गत सौ देशों के बच्चों को विकास के इस तथ्य से अवगत कराने की बात को यूएन की जनरल असेंबली ने बच्चों तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
रितिक रोशन के साथ सितारों की इस फेहरिस्त में फ्रीडा पिंटो, डेनी अल्वास, कोलो टोर, नेमार जूनियर जैसे नाम भी शामिल हैं।
'दिलवाले' और 'बाजीराव' के टकराव पर बोलीं प्रियंका, जानें क्या कहा
यूनिसेफ के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंथोनी लेक ने कहा 'दुनिया का सबसे बड़ा पाठ बच्चों को ग्लोबल गोल्स से परिचित करवाएगा। यह बात उन्हें इस काम में जोड़ेंगी। इसका मकसद न सिर्फ उन्हें इस काम में व्यस्त करना है बल्कि भविष्य को निर्मित करते हुए दूसरों को भी इस काम के लिए प्रेरित करना है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।