अनुष्का ने 'एनएच10' के बाद की इस दूसरी प्रोडक्शन फिल्म की घोषणा
पिछले साल अनुष्का शर्मा की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच10' रिलीज हुई थी और अब उन्होंने अपनी दूसरी प्रोडक्शन फिल्म की भी घोषणा कर दी है।
नई दिल्ली। एक्टिंग के साथ-साथ प्रोडक्शन के फील्ड में भी अनुष्का शर्मा हाथ आजमा चुकी हैं और इसमें वो कामयाब भी रही है। पिछले साल उनकी पहली प्रोडक्शन फिल्म 'एनएच10' रिलीज हुई थी, जो दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही समीक्षकों की सराहना पाने में भी कामयाब रही थी।
प्रियंका के पास नहीं है वक्त, 'जय गंगाजल' के प्रमोशन में अकेले पड़े प्रकाश झा
अब अनुष्का ने अपनी दूसरी प्रोडक्शन फिल्म 'फिल्लाैरी' (Phillauri) की घोषणा कर दी है। यह एक रोमांटिक फिल्म होगी, जिसे अनुष्का फॉक्स स्टार स्टुडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगी। इसमें वो पहली फिल्म की तरह एक्टिंग करती भी नजर आएंगी और इस बार उनके अपोजिट सिंगर-एक्टर दलजीत दोसांज व 'लाइफ ऑफ पाई' के सूरज शर्मा दिखेंगे।
यह फिल्म पंजाब के फिल्लौर शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी, जिसका निर्देशन अंशाई लाल करेंगे। यह उनकी पहली निर्देशित फिल्म होगी। फॉक्स स्टार स्टुडियोज के सीईओ विजय सिंह ने कहा कि अनुष्का शर्मा अद्भुत अभिनेत्री हैं और अपनी पहली साहसिक फिल्म से साबित कर चुकी हैं कि वो एक शानदार प्रोड्यूसर भी हैं। हम उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म इस साल अप्रैल में फ्लोर पर होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।