Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐतिहासिक मैच के साथ ही धोनी पर बन रही फिल्म का हो जाएगा अंत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 01:53 PM (IST)

    फिल्मी गलियारों में इस बात को लेकर खासी चर्चा थी कि एमएस धोनी पर बन रही बायोपिक यानि 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में साल 2011 के विश्वकप के बाद की घटनाओं को भी जोड़ा जाएगा।

    मुंबई। फिल्मी गलियारों में इस बात को लेकर खासी चर्चा थी कि एमएस धोनी पर बन रही बायोपिक यानि 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में साल 2011 के विश्वकप के बाद की घटनाओं को भी जोड़ा जाएगा। इसमें धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट और बेटी के जन्म का भी जिक्र करने की बात सामने आई थी। दरअसल, सुनने को मिल रहा था कि मेकर्स ने एक बार फिर कहानी पर काम करना शुरू किया है। फिल्म का शेड्यूल भी प्रभावित हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शर्मिला टैगोर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने वाघा सीमा पर रोका

    हालांकि अब जानकारी मिल रही है कि मेकर्स ने अपना मन बदल लिया है। अब साल 2011 के विश्वकप की जीत के साथ ही फिल्म पूरी हो जाएगी। सूत्र ने बताया, 'चल रही चर्चाओं के विपरित फिल्म में साल 2011 के विश्वकप की जीत के बाद का कोई पर्सनल और प्रोफेशनल घटनाक्रम शामिल नहीं होगा। मेकर्स चाहते हैं कि यही इस फिल्म का बेहतरीन अंत हो सकता है।' फिलहाल फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज में है। इसका पहला ट्रेलर ट्वेंटी ट्वेंटी विश्वकप में रिलीज होने की संभावना हैं। जानकारी के मुताबिक, धर्मशाला में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान यह देखने को मिल सकता है।

    प्रियंका के पास नहीं है वक्त, 'जय गंगाजल' के प्रमोशन में अकेले पड़े प्रकाश झा

    फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, 'विश्वकप की जीत के बाद फिल्म में कुछ भी नहीं जोड़ा गया है। फिल्म में धोनी का प्रारंभिक जीवन और टॉप पर पहुंचने का संघर्ष दिखाया जाएगा। मेकर्स फिल्म में धोनी की इस प्रेरणास्पद कहानी को भुनाना चाहते हैं। वो फिल्म में धोनी के फैन्स के लिए उन्हीं का विशेष संदेश भी जोड़ रहे हैं।' नीर पांडे द्वारा निर्देशित ' 'एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।