Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फवाद खान ही नहीं ये भी हैं 'ऐ दिल है मुश्किल' का पाकिस्तानी कनेक्शन!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 07 Oct 2016 12:53 PM (IST)

    'ऐ दिल है मुश्किल' दिवाली पर रिलीज हो रही है। हालांकि अब फिल्म का विरोध करने वाले फिल्ममेकर्स का रवैया कुछ नरम हुआ है।

    मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को लेकर सबसे बड़ी मुश्किल इसका पाकिस्तानी कनेक्शन माना जा रहा है। पाक कलाकार फवाद खान की वजह से फिल्म का खूब विरोध हो रहा है। मगर उनके अलावा 'ऐ दिल है मुश्किल' का एक और पाकिस्तानी कनेक्शन है, जो सुर्खियों में आने से बच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फवाद खान को बॉलीवुड में काफी शोहरत मिली है, जिसके चलते फिल्म के प्रोमोज में उन्हें जगह दी गई और बदले हालात में यही स्ट्रेटजी मेकर्स के लिए बैकफायर कर गई है। उरी अटैक के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगाए जाने की बहस तेज हो गई है। फवाद की वजह से इस बहस का शिकार सबसे पहले 'ऐ दिल है मुश्किल' बनी है। करण की मुश्किलें बढ़ाने के लिए फवाद फिल्म में अकेले पाकिस्तानी एक्टर नहीं हैं। उनके अलावा इमरान अब्बास भी 'ऐ दिल है मुश्किल' का हिस्सा हैं, जो पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं, लेकिन फवाद के मुकाबले कम लोकप्रिय होने और प्रोमोज में जगह ना मिलने की वजह से उनका नाम खबरों में नहीं उछला।

    रितेश देशमुख ने किया पाक कलाकारों पर बैन का समर्थन

    इमरान के ऐ दिल है मुश्किल में होने का सबूत है ये तस्वीर, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान पोस्ट की थी। इमरान ने साफ लिखा है- शूट के दौरान करण जौहर और अनुष्का शर्मा के साथ।

    फाइनली इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कर दी आतंकी हमलों की निंदा

    With Karan Johar and Anushka at the shoot.

    A photo posted by IMRAN ABBAS عمران عباس (@imranabbas.official) on

    फवाद फिल्म में डीजे के रोल में हैं और उनकी पेयरिंग अनुष्का के साथ है। इमरान के बारे में खबरें आई थीं कि वो फिल्म में अनुष्का के भाई का रोल निभा रहे हैं, लेकिन इमरान इन खबरों का खंडन कर चुके हैं। इमरान फिल्म में केमियो कर रहे हैं। हालांकि कांट्रेक्ट की वजह से उन्होंने अपने रोल का खुलासा नहीं किया है।

    ऋषि कपूर ने उरी हमले पर पाकिस्तानियों की चुप्पी पर उठाए ये सवाल

    वैसे इमरान भट्ट कैंप की फिल्म 'क्रीचर 3 डी' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं, जिसमें उनके साथ बिपाशा बसु थीं। फवाद और इमरान के अलावा ऐ दिल है मुश्किल का पाकिस्तानी कनेक्शन ये भी था कि फिल्म की दोनों लीडिंग लेडीज को पाकिस्तानी दिखाया गया था। हालांकि अब सुनने में आ रहा है कि करेक्टर्स की बैकग्राउंड अब चेंज करके लखनऊ कर दी गई है।

    ऐ दिल है मुश्किल की मुश्किल दूर करने मनसे नेताओं से मिलने पहुंचा इंपा

    'ऐ दिल है मुश्किल' दिवाली पर रिलीज हो रही है। हालांकि अब फिल्म को लेकर विरोध करने वाले फिल्ममेकर्स का रवैया कुछ नरम हुआ है और वे इस फिल्म की रिलीज को हरी झंडी दिलवाने के लिए राजनैतिक दलों और नेताओं से मिल रहे हैं।