Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर ने उड़ी हमले पर पाकिस्‍तानियों की चुप्‍पी पर उठाए ये सवाल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 03:10 PM (IST)

    ऋषि कपूर ने कहा कि इस समय पूरे पाकिस्‍तान को उड़ी आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। सिर्फ पाकिस्‍तानी कलाकार ही क्‍यों उड़ी हमने की निंदा कर रहे हैं।

    नई दिल्ली। ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर लगभग हर बड़े मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। इस बार उनके निशाने पर पाकिस्तान है। ऋषि कपूर ने कहा है कि सिर्फ पाकिस्तानी कलाकारों को ही नहीं, बल्कि पूरे पाकिस्तान को उड़ी हमने की निंदा करनी चाहिए। अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है, तो यह पुष्टि हो जाती है कि पाकिस्तान में आतंकी फल-फूल रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर रामगोपाल ने केजरीवाल को लताड़ा

    सिंगर शफकत अमानत अली समेत कुछ पाकिस्तानी कलाकार उड़ी हमले की निंदा कर रहे हैं। इस पर ऋषि कपूर का कहना है कि अगर सभी पाकिस्तानी हमलों की निंदा नहीं करते और चुप रहते हैं तो आप इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि पाक में आतंकी हैं। पाकिस्तान अगर दोषी नहीं हैं तो इसकी निंदा करें। आखिर क्यों ऐसा नहीं हो रहा है।

    ऋषि कपूर ने कहा कि इस समय पूरे पाकिस्तान को उड़ी आतंकी हमले की निंदा करनी चाहिए, लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। सिर्फ पाकिस्तानी कलाकार ही क्यों उड़ी हमने की निंदा कर रहे हैं। पाकिस्तानी कहते हैं कि आतंकी हमलों में उनका कोई हाथ नहीं है। फिर उन्होंने उड़ी आतंकी हमले पर चुप्पी क्यों साधी हुई है।

    गौरतलब है कि उड़ी हमले बाद से इम्पा ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर पाबंदी लगाई हुई है। इस आतंकी हमले में हमारे 18 जवान शहीद हो गए थे। लेकिन इस मुद्दे पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। एक ओर जहां सैफ अली खान, करण जौहर, सलमान खान, महेश भट्ट, जूही चावला और राधिका आप्टे पाक कलाकारों के साथ खड़े हैं। वहीं नाना पाटेकर, रणदीप हुड्डा और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर उनके विरोध में हैं। इनका कहना है कि हमारे लिए देश पहले है।