Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए अमिताभ की वो पुरानी तस्वीर, जिसकी वजह से हो गए रिजेक्ट

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 05:22 PM (IST)

    बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई असफलताएं भी मिलीं। ऐसे ही एक पल को याद करते हुए उन्होंने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई असफलताएं भी मिलीं। ऐसे ही एक पल को याद करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का ने 'एनएच10' के बाद की इस दूसरी प्रोडक्शन फिल्म की घोषड़ा

    दरअसल, यह अमिताभ की वो तस्वीर है, जो उनके लिए लकी साबित नहीं हुई। फिल्मों में आने की चाह रखने वाले अमिताभ ने उन दिनों अपनी इस तस्वीर को 'फिल्मफेयर माधुरी' काॅन्टेस्ट के लिए भेजा था, मगर उनका चयन नहीं हो पाया। अमिताभ की इस तस्वीर को रिजेक्ट कर दिया गया।

    सलमान खान को इसलिए नहीं है अवॉडर्स लेने में कोई दिलचस्पी

    अमिताभ को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ा था। कम ही लोग जानते हैं कि आज जिस आवाज को सुनने के लिए दुनिया दीवानी रहती है, अमिताभ की उसी आवाज को रेडियो के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। खैर, मौजूदा समय में अमिताभ बॉलीवुड के शहंशाह हैं और उनके अभिनय की पूरी दुनिया मुरीद है।