देखिए अमिताभ की वो पुरानी तस्वीर, जिसकी वजह से हो गए रिजेक्ट
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को अपने करियर के शुरुआती दिनों में कई असफलताएं भी मिलीं। ऐसे ही एक पल को याद करते हुए उन्होंने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर है।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई असफलताएं भी मिलीं। ऐसे ही एक पल को याद करते हुए अमिताभ ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर है।
अनुष्का ने 'एनएच10' के बाद की इस दूसरी प्रोडक्शन फिल्म की घोषड़ा
दरअसल, यह अमिताभ की वो तस्वीर है, जो उनके लिए लकी साबित नहीं हुई। फिल्मों में आने की चाह रखने वाले अमिताभ ने उन दिनों अपनी इस तस्वीर को 'फिल्मफेयर माधुरी' काॅन्टेस्ट के लिए भेजा था, मगर उनका चयन नहीं हो पाया। अमिताभ की इस तस्वीर को रिजेक्ट कर दिया गया।T 2152 - This the picture I sent to FilmfareMadhuri Contest to join films .. is it any wonder they rejected me !! pic.twitter.com/49ECTENzrk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 21, 2016
अमिताभ को अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़ा था। कम ही लोग जानते हैं कि आज जिस आवाज को सुनने के लिए दुनिया दीवानी रहती है, अमिताभ की उसी आवाज को रेडियो के ऑडिशन में रिजेक्ट कर दिया गया था। खैर, मौजूदा समय में अमिताभ बॉलीवुड के शहंशाह हैं और उनके अभिनय की पूरी दुनिया मुरीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।