Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान को इसलिए नहीं है अवॉर्ड्स लेने में कोई दिलचस्पी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 01:13 PM (IST)

    अभिनेता सलमान खान को फिल्म पुरस्कार समारोह में शिरकत करना अच्छा लगता है, लेकिन पुरस्कार की दौड़ से वो खुद को बाहर रखना चाहते हैं।

    नई दिल्ली। अपने अभिनय से लाखों करोड़ो दिलों पर राज करने वाले अभिनेता सलमान खान को फिल्म पुरस्कार समारोह में शिरकत करना अच्छा लगता है, लेकिन पुरस्कार की दौड़ से वो खुद को बाहर रखना चाहते हैं। उनका मानना है कि युवा कलाकरों को पुरस्कार जीतने का भरपूर अवसर मिलना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह पर आया शत्रुघ्न सिन्हा का दिल, जाहिर की ये खवाहिश

    सलमान को हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान' के लिए जी सिने अवॉर्ड में बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस समारोह में सलमान ने कहा, ‘दूसरे को पुरस्कार पाते देखकर मुझे बहुत खुशी मिलती है, लेकिन मेरी जिंदगी में ये ज्यादा मायने नहीं रखता है। मुझे पुरस्कार समारोह पसंद हैं, क्योंकि वहां पूरा फिल्म जगत जुटता है। हम सब व्यस्त रहते हैं, इसलिए पुरस्कार समारोहों में हमें अपने दोस्तों से मिलने का मौका मिलता है और यह अच्छा लगता है।'

    साथ ही सलमान ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि मुझे इस प्रतिस्पर्द्धा से हटा दिया जाए। हम यहां लंबे समय है और हमें नामांकित किया जाता रहा है। मैं अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हो सकता हूं और प्रस्तुति भी दे सकता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि युवा पीढी को पुरस्कार जीतने का मौका दिया जाना चाहिए।'

    शर्मिला टैगोर को पाकिस्तानी अधिकारियों ने वाघा सीमा पर रोका

    आपको बता दें कि इन दिनों सलमान अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वो और अनुष्का शर्मा पहलवान की भूमिका में नजर आएंगे। अली अब्बास जफर निर्देशित यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी। आमिर खान की फिल्म 'दंगल' भी आने वाली है, जिसमें वो पहलवान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।