Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर सिंह पर आया शत्रुघ्न सिन्हा का दिल, जाहिर की ये खवाहिश

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Feb 2016 11:45 AM (IST)

    अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ की तो वहीं उन्होंने कहा कि अगर मेरी किताब पर फिल्म बनती है तो लीड रोल वहीं निभाएं।

    नई दिल्ली। 'बाजीराव मस्तानी' की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर सिंह के फैन्स की लिस्ट बढ़ती जा रही है। हाल ही में अपनी किताब के विमोचन के मौके पर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने जहां रणवीर के अभिनय की तारीफ की तो वहीं उन्होंने कहा कि अगर मेरी किताब पर फिल्म बनती है तो लीड रोल वहीं निभाएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी तकलीफ में हैं अमिताभ बच्चन, ट्वीट्स कर बयां किया दर्द

    इस दौरान शत्रुघ्न ने अपनी किताब 'एनीथिंग बट खामोश' की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक प्रेरणादायक कहानी साबित हो सकती है। इसमें रोमांस और मनोरंजन के साथ-साथ काफी कुछ है। रणवीर के अलावा शत्रुघ्न ने इस किताब पर बनने वाली फिल्म के लिए दो और विकल्प भी दिया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे लव और कुश में से कोई एक उनका किरदार को निभाए तो उन्हें अच्छा लगेगा। अगर उनकी किताब पर फिल्म बनती है तो शत्रुघ्न खुद भी इसमें कुछ जरूर करना चाहेंगे, जोकि उनकी दिली तमन्ना है।

    बेटी सोनम की फिल्म 'नीरजा' पर अनिल कपूर ने जानिए क्या कहा

    गौरतलब है कि इन दिनों बॉलीवुड में एक के बाद एक कई बॉयोपिक बन रही हैं और दर्शकों को मशहूर और बड़ी हस्तियों की जिंदगी पर बनने वाली फिल्में पसंद भी आ रही हैं। तो इंतजार कीजिए हो सकता है किसी निर्माता-निर्देशक की नजर शत्रुघ्न की इस किताब पर पड़े और जल्द ही हमें उनकी जिंदगी पर आधारित फिल्म देखने को मिल जाए।