पता है गाते वक्त बहुत शर्माते हैं अमिताभ बच्चन
वैसे तो बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज का कोई मुकाबला नहीं है। अब चाहे एक्टिंग हो या गाने की बात, हर फील्ड में वो अपनी आवाज का दम दिखा चुके हैं। उन्होंने अपनी आवाज में कई खूबसूरत और मस्ती भरे गाने गाए हैं, जो प्रशंसकों को खूब पसंद

नई दिल्ली। वैसे तो बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज का कोई मुकाबला नहीं है। अब चाहे एक्टिंग हो या गाने की बात, हर फील्ड में वो अपनी आवाज का दम दिखा चुके हैं। उन्होंने अपनी आवाज में कई खूबसूरत और मस्ती भरे गाने गाए हैं, जो प्रशंसकों को खूब पसंद भी आए हैं। मगर उनके बारे में ये बात जानकर आपको थोड़ी हैरानी जरूर होगी।
फवाद भी पहुंचे 'ऐ दिल है मुश्किल' के सेट पर, करण ने शेयर की ये बातें
दरअसल, जानेमाने संगीतकार अमित त्रिवेदी ने खुलासा करते हुए बताया है कि बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन गाना गाते वक्त शर्माते हैं। उन्होंने अमिताभ के आने वाले टीवी शो ‘आज की रात है जिंदगी’ का टाइटल सॉन्ग तैयार किया है। अमित ने बताया कि बच्चन साहब बड़े शर्मीले स्वभाव के व्यक्ति हैं।
'फोर्स 2' की शूटिंग के दौरान जॉन हुए जख्मी, हॉस्पिटल से पोस्ट की ये फोटो
उन्होंने कहा, 'वो मेरे सामने नहीं गा सकते। वो लोगों के सामने गाने से बहुत शर्माते हैं, मगर जब एक बार वो सजह हो गए और सब कुछ ठीक हो गया। उनके साथ गाना रिकॉर्ड करना बहुत अच्छा रहा।’ आपको बता दें कि इस टाइटल सॉन्ग के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। अमिताभ बच्चन का शो ‘आज की रात है जिंदगी’ स्टार प्लस पर 18 अक्तूबर से प्रसारित होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।