'नाम शबाना' को लेकर अक्षय कुमार का दावा, कभी नहीं बनी ऐसी सस्पेंस फिल्म!
फिल्म में तापसी पन्नू के किरदार की जर्नी दिखाई जाएगी। 'बेबी' में तापसी ने प्रिया सूर्यवंशी नाम की इंटेलीजेंस अफसर का रोल प्ले किया था। ...और पढ़ें

मुंबई। बेबी फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'नाम शबाना' की शूटिंग का श्रीगणेश हो गया है। 'बेबी' में जहां अक्षय कुमार ने इंटेलीजेंस अफसर का मुख्य किरदार निभाया था, वहीं 'नाम शबाना' में तापसी पन्नू टाइटल रोल में हैं।
अक्षय कुमार ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की है, जिसमें एक क्लैप बोर्ड नजर आ रहा है। इस क्लैप बोर्ड से पता चल रहा है कि 'नाम शबाना' को शिवम नायर डायरेक्ट कर रहे हैं, जबकि प्लान सी स्टूडियोज, कायराज एंटरटेमेंट और केप ऑफ गुड फिल्म्स इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ अक्षय कुमार ने फिल्म को लेकर सस्पेंस भी पैदा कर दिया है, क्योंकि उन्होंने लिखा है- ''भारतीय सिनेमा में पहली बार अनूठा प्रयास किया जा रहा है। अगले साल आ रहे चौंकने के लिए तैयार रहिए।''
जानिए, ईद पर भाई सलमान खान को क्यों मिस कर रहे हैं सोहेल खान
अक्षय ने जो सस्पेंस क्रिएट किया है, उसकी वजह हो सकती है फिल्म की कहानी। ऐसी खबरें आई थीं, कि 'नाम शबाना' बेबी फ्रेंचाइजी की फिल्म तो है, लेकिन ये सिक्वल नहीं, बल्कि 'बेबी' का प्रिक्वल है।A unique attempt,for the very 1st time in Indian cinema.Get ready 2 be surprised, #NaamShabana coming ur way next yr pic.twitter.com/PIkawLcEQr
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 13, 2016
रूस की इस लड़की के शाह रूख खान क्यों बन गए जबरा फैन, देखें वीडियो
फिल्म में तापसी पन्नू के किरदार की जर्नी दिखाई जाएगी। 'बेबी' में तापसी ने प्रिया सूर्यवंशी नाम की इंटेलीजेंस अफसर का रोल प्ले किया था, जबकि यहां वो टाइटल रोल में हैं। ये पहली फिल्म है, जिसमें तापसी टाइटल किरदार निभा रही हैं।
की 'शबाना' से तापसी के किरदार का क्या कनेक्शन है, ये भी फिल्म के सस्पेंस की एक वजह है। वैसे इस फिल्म में तापसी एक्शन करती दिखाई देंगी, जिसके लिए वो काफी वक्त से ट्रेनिंग ले रही हैं।Another adventurous journey begins.... #NaamShabana my first ever title role. Get ready for some serious action 👊🏼 pic.twitter.com/JhYnO1Gv61
— taapsee pannu (@taapsee) September 13, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।