Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवाय' के बाद ये होगी अजय देवगन की तीसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 12:21 PM (IST)

    'यू, मी और हम' के बाद दूसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म लाने में तो अजय ने तक़रीबन 8 साल लगा दिए, लेकिन तीसरी फ़िल्म का निर्देशन करने में उन्हें ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा।

    मुंबई। अजय देवगन की दूसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म 'शिवाय' की रिलीज़ में चंद दिन ही बाक़ी हैं, लिहाज़ा अजय इस वक़्त फ़िल्म के प्रमोशन में ज़ोर-शोर से जुटे हैं। ख़ास बात ये है कि 'शिवाय' की रिलीज़ के बाद अजय ने अपनी तीसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म की तैयारी भी कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवाय' इस साल की मोस्ट एंटिसिपेटिड फ़िल्मों में शामिल है। साथ ही अजय के लिए काफी अहम भी है क्योंकि वो ख़ुद इसके डायरेक्टर हैं। इस फ़िल्म को अजय ने काफी बड़े स्केल पर बनाया है। 'यू, मी और हम' के बाद दूसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म लाने में तो अजय ने तक़रीबन 8 साल लगा दिए, लेकिन तीसरी फ़िल्म का निर्देशन करने में उन्हें ज़्यादा वक़्त नहीं लगेगा। अजय की तीसरी डायरेक्टोरियल फ़िल्म होगी 'संस ऑफ़ सरदार', जो हिज़्टोरिकल फ़िल्म है और इसकी कहानी 'बैटल ऑफ़ सारागढ़ी' पर आधारित है।

    देखिए अजय देवगन की शिवाय का दूसरा दमदार ट्रेलर

    'बैटल ऑफ़ सारागढ़ी' 12 सितंबर, 1897 को तत्कालीन ब्रिटिश फौज की सिख बटालियन और अफ़गानी हमलावरों के बीच हुआ था। इस जंग की ख़ासियत ये है कि इसमें सिर्फ़ 21 सिख सिपाहियों ने लगभग 10 हज़ार अफ़गानी लड़ाकों का डटकर मुक़ाबला किया था और उन्हें आगे बढ़ने से रोका था। सभी सिख सिपाही शहीद रहे थे। इस फ़िल्म को अजय बड़े स्केल पर बनाना चाहते थे।

    Big Clash: शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल में से किसकी मनेगी दिवाली

    ख़ास बात ये है कि इसी कहानी पर राजकुमार संतोषी भी 'बैटल ऑफ़ सारागढ़ी' के नाम से एक फ़िल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें लीड रोल रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं। हालांकि अजय का कहना है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म का एलान संतोषी की फ़िल्म से काफी पहले कर दिया था।

    करण जौहर ने महज़ इतने दिनों में लिखी ऐश्वर्या-रणबीर के रोमांस की कहानी

    'संस ऑफ़ सरदार' की शूटिंग शुरू करने से पहले अजय मिलन लूथरिया की फ़िल्म 'बादशाहो' कंप्लीट करेंगे। इसके बाद अजय रोहित शेट्टी के साथ अगले साल की शुरुआत मे 'गोलमाल 4' की शूटिंग शुरू करेंगे। फिलहाल अजय को इंतज़ार है 'शिवाय' की रिलीज़ का, जो दिवाली पर सिनेमाघरों में पहुंच रही है।