Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए, अजय देवगन की 'शिवाय' का एक्‍शन से भरपूर दूसरा दमदार ट्रेलर

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 24 Oct 2016 11:58 AM (IST)

    'शिवाय' का ये दूसरा ट्रेलर काफी दमदार है। अजय देवगन के कई रूप इसमें देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर में कारों का रोमांचक तरीके से इस्‍तेमाल किया गया है।

    नई दिल्ली। करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' का जबरदस्त प्रमोशन कर रहे हैं। शायद यही वजह है कि अजय देवगन ने अपनी फिल्म 'शिवाय' का दूसरा दमदार ट्रेलर रिलीज किया है। 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' की टक्कर इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवाय' का ये दूसरा ट्रेलर काफी दमदार है। अजय देवगन के कई रूप इसमें देखने को मिल रहे हैं। ट्रेलर में कारों का रोमांचक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। लगता है कि रोहित शेट्टी का कुछ असर अजय देवगन पर भी आ गया है। वह भी अपनी फिल्मों में गाडि़यों को खूब उड़ाते हैं। कुछ दिल की धड़कने तेज करने वाले सीन भी ट्रेलर में देखने को मिले। ये ऐसे स्टंट हैं, जो हॉलीवुड फिल्मों में ही देखने को मिलते हैं।

    Big Clash: 'शिवाय' और 'ऐ दिल है मुश्किल' में किसकी मनेगी 'दिवाली'?

    ट्रेलर देख ऐसा लग रहा है कि अजय देवगन ने फिल्म में एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है, जिसका कोई परिवार नहीं है। ट्रेलर में एक्शन के बीच एक इमोशनल कहानी भी दिखाई दे रही है। अजय देवगन और एक बच्ची के बीच के रिश्ते को ट्रेलर में दिखाया गया है। इससे पता लगता है कि फिल्म में एक्शन, ड्रामा, इमोशन सबकुछ है।

    अजय देवगन ने ट्रेलर के अंत में कहा, 'शिवाय का दूसरा ट्रेलर आपके लिए लेकर आ गए हैं। पहले ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स के लिए बेहद धन्यवाद। उम्मीद है कि यह दूसरा ट्रेलर भी आप लोगों को पसंद आएगा। हमारी फिल्म 28 नवंबर को रिलीज हो रही है।'