'शिवाय' के ट्रेलर की तारीफ में काजोल ने जो कहा उससे अजय देवगन हैं गदगद
अजय और काजोल की इस स्वीट ट्वीटर कन्वर्सेशन से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है, कि दोनों एक-दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं।
मुंबई। अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर इंदौर में एक ग्रैंड इवेंट के दौरान लांच किया गया। खास बात ये कि इसे काफी अच्छा फीडबैक भी मिला है, लेकिन अजय देवगन किसी खास फीडबैक से सबसे ज़्यादा खुश हैं।
अजय ने अपनी ख़ुशी का इजहार ट्वीटर पर किया है। दरअसल ये खास शख्स कोई और नहीं, बल्कि उनकी पत्नी काजोल हैं। जी हां, काजोल ने अपने ट्वीटर पर 'शिवाय' के ट्रेलर को देखने के लिए सबसे गुजारिश की है। उन्होंने लिखा है कि रण में रूद्र, घरों में शंकर।
बॉम्बे हाईकोर्ट का 'मोहेंजो-दारो' की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार
इस पर अजय ने उन्हें बेहद प्यार से जवाब देते हुए कहा है कि मैं तुम्हारा शुक्रिया घर पर अदा करूं या सोशल मीडिया पर।Ran mein rudra gharon mein Shankar ! Watch the Shivaay trailer https://t.co/1bMCAREQOz
— Kajol (@KajolAtUN) August 7, 2016
अजय और काजोल की इस स्वीट ट्वीटर कन्वर्सेशन से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है, कि दोनों एक-दूसरे को कितना सपोर्ट करते हैं। अजय की डायरेक्टोरियल फिल्म 'शिवाय' दीवाली पर रिलीज होगीShould I thank you on the social media or at home?? ;) https://t.co/ow6CliVHew
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) August 8, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।