Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान की जगह ले रहे हैं नवाजउद्दीन सिद्दीकी, खुद सलमान ने माना!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 05:42 PM (IST)

    नवाज ने पहली बार सलमान के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म किक में काम किया। इसके बाद नवाज सलमान के साथ बजरंगी भाईजान में दिखाई दिए। ...और पढ़ें

    मुंबई। नवाजउद्दीन सिद्दीकी सोहेल खान की फिल्म 'फ्रीकी अली' में लीड रोल निभा रहे हैं। सलमान खान खुद नवाज के काम से प्रभावित नजर आते हैं, और उन्हें बड़ा एक्टर मानने लगे हैं।

    फ्रीकी अली के ट्रेलर लांच में सलमान ने नवाज की खुलकर तारीफ की। नवाज ने पहली बार सलमान के साथ साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक' में काम किया। इस फिल्म में वो विलेन के किरदार में थे। इसके बाद नवाज सलमान के साथ 'बजरंगी भाईजा'न में दिखाई दिए। नवाज इस फिल्म में पाकिस्तानी रिपोर्टर के रोल में थे, जो सलमान की मदद करता है। इस किरदर में सलमान के साथ उनकी टाइमिंग की काफी तारीफ हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेटलतीफ ना होते सलमान खान, तो मिला जाता फ्रीकी अली में ये रोल

    'फ्रीकी अली' के ट्रेलर लांच पर सलमान ने नवाज के साथ अपनी प्रोफेशनल रिलेशनशिप पर बात करते हुए कहा- "नवाज़ अपने काम से इतना आगे निकल गए हैं, कि अब नवाज़ सलमान खान बन गए हैं, और मैं नवाज़ुद्दीन हो गया हूँ।"

    सलमान खान ने कब किया पहली बार सेक्स, खुद ही खोला राज़

    Photos: नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेकी अली’ का ट्रेलर लांच

    सलमान ने नवाज़ की चुटकी लेते हुए ये भी कहा, कि अब तो शाहरुख़ खान के साथ काम कर रहें हैं और जैसे मेरे साथ इनका रिश्ता है कुछ ऐसा ही शाहरुख़ के साथ भी होगा। वाकई नवाज के लिए ये किसी कांप्लीमेंट से कम नहीं।