सलमान खान लेटलतीफ ना होते, तो 'फ्रीकी अली' में मिल जाता ये रोल!
फ्रीकी अली के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सोहेल खान ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अरबाज खान को भी कास्ट किया है।
मुंबई। सलमान खान को भले ही बॉक्स ऑफिस का सुल्तान कहा जाता हो, लेकिन उनकी कुछ आदतें ऐसी हैं, जिनके लिए वो इंडस्ट्री में बदनाम हैं। दूसरों को तो छोड़िए, उनकी आदत से सलमान के छोटे भाई भी परेशान हैं। इसीलिए सलमान खान सोहेल की फिल्म फ्रीकी अली में काम करने का मौका चूक गए।
सात अगस्त को मुंबई में सोहेल की फिल्म फ्रीकी अली का ट्रेलर रिलीज हुआ। इस इवेंट में सोहेल ने मीडिया इंटरेक्शन के दौरान बताया, कि सलमान खान फिल्म में पहले मेहमान भूमिका में आने वाले थे, लेकिन उनकी जगह जैकी श्रॉफ को ले लिया गया। सोहेल ने कहा- जैकी को लिया इसलिए फिल्म 38 दिन में पूरी हो गई। सलमान को लेते, तो 138 दिन में पूरी हो पाती। सोहेल के इस मजाक को सभी ने इंजॉय किया, लेकिन सोहेल की बात पूरी तरह गलत भी नहीं है।
सलमान खान ने बताया, कब किया पहली बार सेक्स!
सलमान अपनी लेटलतीफी के लिए इंडस्ट्री में मशहूर हैं। वैसे सलमान बेशक फिल्म में नजर ना आएं, लेकिन उनकी आवाज सुनाई देगी। फिल्म के कुछ गानों को सलमान अपनी आवाज दे रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म में सनी लियोनी का सेंसुअस अवतार
फ्रीकी अली के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म में सोहेल खान ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अरबाज खान को भी कास्ट किया है। एमी जैक्सन फीमेल लीड रोल में हैं।
Photos: नवाजुद्दीन की अपकमिंग फिल्म ‘फ्रेकी अली’ का ट्रेलर लांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।