Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी सिन्हा को भी चाहिए सनी लियोनी का ग्लैमर, इस फिल्म में आएंगी साथ

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Aug 2016 01:57 PM (IST)

    सनी लियोनी के किरदार के बारे में जानकारी फिलहाल छिपाकर रखी गई है, लेकिन मेकर्स का ये कहना है, कि इस रोल को सिर्फ सनी ही निभा सकती थीं।

    Hero Image

    मुंबई। पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी के बारे में चाहे जो कहते रहिए, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है, कि फिल्मों में ग्लैमर की एक्स्ट्रा डोज के लिए फिल्ममेकर्स को वो ही नजर आती हैं।

    अब देखिए ना, 'नूर' में फीमेल लीड रोल सोनाक्षी सिन्हा निभा रही हैं। सोना बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ग्लैमरस भी हैं, मगर फिर भी 'नूर' में सनी लियोनी को एक खास किरदार निभाने के लिए कास्ट किया गया है। 'नूर' में सोनाक्षी जर्नलिस्ट के रोल में हैं, वहीं सनी फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी। सनी के किरदार के बारे में और जानकारी फिलहाल छिपाकर रखी गई है, लेकिन मेकर्स का ये कहना है, कि इस रोल को सिर्फ सनी लियोनी ही निभा सकती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होगी रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी की पहली मेगा बजट एक्शन फिल्म

    सुनने में आया है, कि सनी ने सोनाक्षी के साथ भी कुछ सींस शूट किए हैं। एड फिल्ममेकर सनहिल सिप्पी निर्देशित 'नूर' में स्टैंड-अप कॉमेडियन कनन गिल, पूरब कोहली और शिबानी डांडेकर भी अहम किरदारों में दिखाई देंगे। 'नूर' सबा इम्तियाज के नॉवल 'कराची यू आर किलिंग मी' पर आधारित है, और अगले साल 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है।