Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवाय' के लिए अभिषेक ने बोला 'गुडलक', लेकिन 'ऐ दिल...' के लिए कहा...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 02:09 PM (IST)

    'ऐ दिल है मुश्किल' रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है, वहीं 'शिवाय' एक्शन-थ्रिलर है। दोनों के बीच प्रमोशंस के दौरान काफी खींचतान रही।

    मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन की फ़िल्म ऐ दिल है मुश्किल सिनेमाघरों में पहुंच गई है और इसे इंडस्ट्री का सपोर्ट भी मिल रहा है। मगर, ऐश के लिए अच्छी बात ये है कि उन्हें जिस सपोर्ट की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, वो उन्हें अब मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश के हज़्बैंड अभिषेक बच्चन ने बेहद ख़ास अंदाज़ में अपनी बेटर हाफ़ को ऐ दिल... के लिए बधाई दी है। उन्होंने फ़िल्म की बाक़ी सदस्यों को ऑल द बेस्ट बोला है। अभिषेक ने लिखा है- ''मिसेज़, करण जौहर, रणबीर, अनुष्का और पूरी टीम को ऐ दिल है मुश्किल के लिए ऑल द बेस्ट।''

    Big Clash: शिवाय और ऐ दिल में किसी मनेगी दिवाली?

    ग़ौरतलब है कि अभिषेक ने ऐश को मिसेज़ कहकर संबोधित किया है। वैसे अभिषेक ने अजय देवगन की फ़िल्म शिवाय के लिए भी अपनी विशेज़ दी हैं। अभिषेक ने लिखा है- ''और मेरे भाई अजय देवगन को शिवाय के लिए गुडलक।''

    गौरी ख़ान से जुड़े करण जौहर के इस बेडरूम सीक्रेट को जानकर चौंक जाएंगे!

    अजय और अभिषेक के बीच काफी अच्छी रिलेशनशिप रही है। दोनों ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया है। अजय-अभिषेक की जोड़ी आख़िरी बार रोहित शेट्टी की कॉमेडी फ़िल्म 'बोल बच्चन' में दिखाई दे चुकी है। 'ऐ दिल है मुश्किल' रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म है, वहीं 'शिवाय' एक्शन-थ्रिलर है। दोनों के बीच प्रमोशंस के दौरान काफी खींचतान रही।