Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरी ख़ान से जुड़ा है करण जौहर के बेडरूम का ये 'राज़,' जानकर चौंक जाएंगे!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2016 08:02 AM (IST)

    करण गौरी ख़ान के बारे में कहते हैं कि वो उनके दिल के बेहद क़रीब हैं और उनके बेडरूम में गौरी की यादें इस तरह हमेशा रहती हैं।

    मुंबई। करण जौहर और शाह रूख़ ख़ान की दोस्ती के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन इस दोस्ती का एक राज़ ज़्यादातर लोग नहीं जानते और ये ऐसा राज़ है, जिससे शाह रूख़ की पत्नी गौरी ख़ान का नाम भी जुड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर अपने परिवार और रिश्तों को लेकर हमेशा इमोशनल रहे हैं। अपने पिता को लेकर हमेशा से ही सबसे अधिक इमोशनल रहे हैं और उनकी ज़िंदगी पर सबसे अधिक प्रभाव उनके पिता का ही रहा है। रिश्तों के लिए करण की भावनाओं का आलम ये है कि उन्होंने अपने बेडरूम में ऐसे लोगों की तस्वीरें लगाकर रखी हैं, जिन्हें वो काफी प्यार करते हैं। इन लोगों में उनका माता-पिता के अलावा शाह रूख़ और उनकी बेगम गौरी ख़ान भी हैं। करण गौरी ख़ान के बारे में कहते हैं कि वो उनके दिल के बेहद क़रीब हैं और उनके बेडरूम में उनके माता-पिता के अलावा सिर्फ़ गौरी और शाह रू़ख की तस्वीर इसलिए है, क्योंकि वो मानते हैं कि गौरी उनके परिवार का ही हिस्सा हैं।

    रितिक की फ़िल्म काबिल पर मंडरा रहा है बड़ा ख़तरा

    करण गौरी को अपनी बहन का दर्ज़ा देते हैं। करण ने एक इंटरव्यू में बताया कि भले ही गौरी से उनकी हर दिन बात ना होती हो, लेकिन वो जानते हैं कि जब भी गौरी की उन्हें ज़रूरत होगी, वो उनके लिए खड़ी रहेंगी। गौरी हमेशा उनके लो फेज़ में भी उनके साथ रही हैं और हमेशा वह बिना कहे सारी बात समझ लेती हैं। इसलिए वह उनके बेहद क़रीब है। करण ख़ुद को ब्लेस्ड चाइल्ड मानते हैं कि उन्हें गौरी जैसी दोस्त मिली है।

    28 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही करण की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' भी ऐसे ही रिश्तों की इमोशनल कहानी है।