ऐश्वर्या और रणबीर के रोमांस पर बच्चन फैमिली की पहली प्रतिक्रिया, नाराज हैं बिग बी!
अब इंतजार है, अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का, जिन्होंने इस टीजर को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर कपूर पर फिल्माए गए इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन परिवार की पहली प्रतिक्रिया आई है, और अहम बात ये है कि ये प्रतिक्रिया ऐश के बेटर हाफ अभिषेक बच्चन की ओर से आई है।
आपको बता दें, कि काफी अर्से से मीडिया में ये खबरें आ रही हैं, कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश और रणबीर पर फिल्माए गए कुछ इंटीमेंट सींस को लेकर बच्चन परिवार खुश नहीं है। ये खबरें उस वक्त आई थीं, जब 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश और रणबीर की केमिस्ट्री की पहली झलक बाहर आई थी। सुनने में ये भी आया, कि बच्चन परिवार की ओर से करण जौहर से ऐश और रणबीर की केमिस्ट्री को टोन डाउन करने की गुजारिश की गई है। मगर, टीजर आने के बाद अभिषेक बच्चन ने जो कहा है, उससे तस्वीर पर पड़ी गलतफहमी की धूल पूरी तरह साफ हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: रणबीर कपूर ने बताया, कब हुआ था कटरीना कैफ से पहली बार प्यार
अभिषेक ने 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीजर की तारीफ करते हुए लिखा है- ''वेल डन करण जौहर। फिल्म देखने का इंतजार रहेगा।'' जाहिर है, कि रणबीर के साथ ऑन स्क्रीन रोमांस करने के लिए ऐश ने जो छूट ली है, उससे अभिषेक को कोई ऐतराज नहीं है।
इसे भी पढ़ें: अब ऐ दिल है मुश्किल को लेकर ये क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा
'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर दो दिन पहले इंटरनेट पर रिलीज हुआ था। करण ने जैसे ही इसे सोशल मीडिया में शेयर किया, इसे कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज ने पसंद किया, और करण को बधाई दी।Well done @karanjohar can't wait to see it. https://t.co/KnkiVEXb5v
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 30, 2016
अभिषेक ने तो अपनी तरफ से ऐश की फिल्म को थंब्स अप कर दिया है। अब इंतजार है, अमिताभ बच्चन के रिएक्शन का, जिन्होंने इस टीजर को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस फिल्म को छोड़कर बिग बी बाकी सब कुछ ट्वीट कर रहे हैं। गौरतलब है कि अमिताभ ने इससे पहले ऐश्वर्या की 'जज्बा' और 'सरबजीत' फिल्मों को सोशल मीडिया में प्रमोट किया था।One sided love...deep friendship and heartbreak....#AeDilHaiMushkil #ADHMTeaser https://t.co/Gt2YRd7qrJ
— Karan Johar (@karanjohar) August 30, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।