रणबीर कपूर ने बताया, कब हुआ था कटरीना कैफ से पहली बार प्यार!
जज्बात बता रहे हैं, कटरीना पूरी तरह रणबीर के दिल से निकली नहीं हैं। वैसे रणबीर की ये हालत बिल्कुल उनकी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की तरह ही लग रही है।
मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की प्रेम कहानी आजकल उतार-चढ़ाव से गुजर रही है। ब्रेकअप के बाद दोनों सिंगल रहने की आदत डाल रहे हैं। मगर ऐसे वक्त में रणबीर को याद आ रही है कटरीना से वो पहली मुलाकात।
रणबीर फैशन मैगजीन वोग इंडिया के सितंबर इश्यू के कवर पर नजर आ रहे हैं। मैगजीन में रणबीर ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की है। इसी बातचीत में रणबीर ने अपनी फिल्म 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की मेकिंग का जिक्र किया। ये वही फिल्म है, जिसकी शूटिंग के दौरान रणबीर और कटरीना के प्यार की शुरुआत हुई। रणबीर ने बताया- ''इसकी कहानी सादगीभरी थी। इसमें जज्बात थे, और फिल्म की शूटिंग के दौरान में कटरीना के प्यार में भी पड़ गया।''
इसे भी पढ़ें: कटरीना कैफ फ्लॉप फिल्मों की हीरोइन हैं, उनसे क्या डरना!
अपनी जिंदगी में कटरीना की अहमियत पर बात करते हुए रणबीर ने कहा- ''मेरे पेरेंट्स के बाद कटरीना मेरी जिंदगी का सबसे इंस्पायरिंग और मोटिवेटिंग फेक्टर हैं। वो (कटरीना का साथ) इतना प्यारा है, कि उसे बयां नहीं किया जा सकता है, उसके बारे में बताने जैसा कुछ नहीं है। कोई समझेगा भी नहीं। और मैं इसे बेचना नहीं चाहता।''
जज्बात बता रहे हैं, कटरीना पूरी तरह रणबीर के दिल से निकली नहीं हैं। वैसे रणबीर की ये हालत बिल्कुल उनकी आने वाली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की तरह ही लग रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।