Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'ऐ दिल है मुश्किल' के बारे में ये क्या बोल गए राम गोपाल वर्मा!

    कुछ वक्त पहले राम गोपाल वर्मा और करण जौहर के बीच ट्वीटर पर जंग छिड़ गई थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों को लेकर ताने मारे थे।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2016 03:09 PM (IST)

    मुंबई। करण जौहर और राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया में अक्सर एक-दूसरे की टांग-खिंचाई करते हैं। मगर, 'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर देखने के बाद रामू भी करण जौहर के फैन बन गए हैं।

    'ऐ दिल है मुश्किल' का टीजर रिलीज होते ही करण जौहर को सोशल मीडिया में जमकर तारीफें मिल रही हैं। आमिर खान से लेकर वरूण धवन और रणवीर सिंह ने टीजर और म्यजिक की दिल खोलकर तारीफ की है। मगर इन सभी में सबसे स्पेशल हैं राम गोपाल वर्मा के वो शब्द, जो उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल के लिए कहे हैं। अपने ट्वीट में रामू ने लिखा- ''रणबीर के क्लोज अप को देर तक रखने का तरीका अच्छा लगा। इससे पता चलता है कि आपने कितने पैशन के साथ ये फिल्म बनाई है।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामू से मिली इस अप्रत्याशित तारीफ ने करण को भी हैरान और खुश कर दिया, जिसका अंदाजा करण के जवाब से हो जाता है। करण ने लिखा- ''रामू! मुझे लगता है कि तुमने मेरा दिन बना दिया।''

    इस मिठास भरी बातचीत से वाकई ये लगता है कि दोनों फिल्ममेकर्स के बीच सीज फायर हो चुका है। कुछ वक्त पहले राम गोपाल वर्मा और करण जौहर के बीच ट्वीटर पर जंग छिड़ गई थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे की फिल्मों को लेकर ताने मारे थे।