Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय क्यों ना करें रणबीर कपूर से रोमांस, हालात ही ऐसे हैं!

    ऐश का करेक्टर फिल्म में तन्हा और उलझा हुआ है। ऐसे में जब सिंगर बने रणबीर उनकी जिंदगी में आते हैं, तो ऐश को एक सहारा मिल जाता है।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 31 Aug 2016 01:50 PM (IST)

    मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के टीजर में रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय के रोमांस की चर्चा हर जुबान पर है। इस केमिस्ट्री के बाद फिल्म में उनके किरदार को लेकर भी स्पेकुलेशंस शुरू हो गए हैं। चलिए इसका भी खुलासा कर ही देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या और रणबीर के सींस देखकर ये तो साफ हो गया है, कि फिल्म में वो मिडिल एज की डिस्टर्ब महिला हैं, और रणबीर उन्हें चाहने लगते हैं। दरअसल, फिल्म में ऐश का किरदार काफी कांप्लीकेटिड है। उनका किरदार पोइट (शायरा) है, लेकिन ये बात उसे पता होती है कि वो बहुत अच्छी शायरा नहीं है, और लोग सिर्फ उसकी खूबसूरती की वजह से उसकी तरफ आकर्षित होते हैं, और उसे तवज्जो देते हैं। इसकी वजह से वो परेशान रहती है। वैसे ऐश्वर्या के डिस्टर्ब होने का एक कारण और हो सकता है। फिल्म में वो विडो के रोल में हैं। उनके हज्बैंड का किरदार शाह रूख खान निभा रहे हैं, जिसकी मौत हो चुकी है।

    इसे भी पढ़ें: ये क्या बोल गईं शिल्पा शेट्टी, कहा- उस उम्र में मुझे 'मां' नहीं बनना चाहिए था!

    ये भी एक वजह है कि ऐश का करेक्टर फिल्म में तन्हा और उलझा हुआ है। ऐसे में जब सिंगर बने रणबीर उनकी जिंदगी में आते हैं, तो ऐश को एक सहारा मिल जाता है।

    तस्वीरें: ऐसे हुई थी लाइफ पार्टनर से बॉलीवुड स्टार्स की पहली मुलाकात