Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंसूर ख़ान के एक 'ई-मेल' ने बदल दी आमिर ख़ान की ज़िंदगी!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 25 Oct 2016 06:45 PM (IST)

    मंसूर मीडिया और मुंबई की चकाचौंध से कटे रहने के बावजूद बहुत नॉलिजेबल हैं और ख़ुद को काफी अपडेट रखते हैं।

    Hero Image

    मुंबई। 'दंगल' में कुश्ती कोच बनकर आमिर ख़ान अपनी ऑन स्क्रीन बेटियों को जीतने का हुनर सिखा रहे हैं, लेकिन असली ज़िंदगी में आमिर ख़ान की हर जीत के पीछे एक बेहद ख़ास शख़्स हैं। ये वो शख़्स हैं, जिनकी किसी बात को नज़रअंदाज़ नहीं करते आमिर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर की ज़िंदगी में ख़ास जगह रखने वाले ये शख़्स हैं उनके चाचा मंसूर खान, जिनके वो बेहद क़रीब हैं। मंसूर से आमिर बहुत प्रभावित हैं और इसकी वजह बताते हैं कि मंसूर वक़्त से बहुत आगे चलने वाले रहे हैं। वो भविष्य को बहुत पहले देख लेते थे। अपनी पुरानी यादों को शेयर करते हुए आमिर कहते हैं कि एक दिन उन्होंने मंसूर को कंप्यूटर के साथ कुछ करते देखा। वो मेल कंपोज करके किसी को भेज रहे थे। आमिर ने मंसूर से पूछा कि वह क्या कर रहे हैं। मंसूर ने उन्हें कहा कि मैं मेसेज लिख रहा हूं और बिना वक़्त गंवाये यह मैसेज ई-मेल के माध्यम से विदेश पहुंच जायेगा। उस वक़्त आमिर को लगा कि मंसूर पागल हो गये हैं। ऐसा कहीं होता है क्या? ऐसा हो सकता है क्या!

    कुछ भी कह लो, पर विद्या बालन को लेडी आमिर ख़ान ना कहना!

    बाद में आमिर एहसास हुआ कि वो ग़लत थे। उन्होंने माना कि मंसूर उनके परिवार के सदस्यों में सबसे अधिक टेकसेवी हैं और उन्हें इस बारे में सबसे अधिक नॉलेज है। इसी वजह से उन्होंने इसके बारे में पहले से ही प्रेडिक्ट कर दिया था। तब से आमिर मंसूर की किसी बात का मज़ाक़ नहीं उड़ाते। आमिर बताते हैं कि मंसूर मीडिया और मुंबई की चकाचौंध से कटे रहने के बावजूद बहुत नॉलिजेबल हैं और ख़ुद को काफी अपडेट रखते हैं।

    कहानी 2 ट्रेलर लांच के दौरान गिरफ़्तार हुईं विद्या बालन, देखें तस्वीर

    हाल ही में आमिर, मंसूर और फ़िल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की पूरी टीम के साथ मामी फ़िल्म फेस्टिवल में मीडिया से मुखातिब हुए थे, जहां उन्होंने फ़िल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातों से रू-ब-रू कराया। आमिर ख़ान की फ़िल्म 'दंगल' इसी साल रिलीज़ होने वाली है।