Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड चुनाव: शिवपाल ने 26 सपा उम्मीदवार किए घोषित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 10:57 AM (IST)

    उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने 26 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

    Hero Image
    उत्‍तराखंड चुनाव: शिवपाल ने 26 सपा उम्मीदवार किए घोषित

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: समाजवादी पार्टी के भीतर उत्तर प्रदेश में सत्ता संग्राम अभी तक थमा नहीं है लेकिन उत्तराखंड में पार्टी ने 26 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। यह सूची सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने जारी की है। पहली सूची में देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, अल्मोड़ा, चंपावत व बागेश्वर के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाजवादी पार्टी उत्तराखंड में बीते कुछ समय से टिकटों को लेकर असमंजस की स्थिति में थी। दरअसल, अन्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं की तरह उत्तराखंड समाजवादी पार्टी की नजरें भी लखनऊ और दिल्ली पर टिकी हुई थीं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः बोले सीएम, पहाड़ी मंडुवा हूं; जितना चूटोगे उतना निखरुंगा

    चूंकि बसपा प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है, इस कारण सपा नेतृत्व पर उत्तराखंड में सूची जारी करने का दबाव पड़ रहा था। इस कड़ी में दल ने रविवार को 26 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन 2017: दुर्गम इलाकों के लिए एयर एंबुलेंस

    इस सूची में हरिद्वार की आठ, देहरादून की पांच, नैनीताल की दो, ऊधमसिंह नगर की चार, चमोली की दो, अल्मोड़ा की तीन और बागेश्वर व चंपावत से एक-एक प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एसएन सचान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर शिवपाल यादव ने जारी की है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: कांग्रेस टेंशन फ्री, भाजपा लगा रही हिसाब

    सपा प्रत्याशियों की सूची

    प्रत्याशियों की सूची

    भगवानपुर - प्रेमवती देवी

    झबरेड़ा - बिमला रानी

    ज्वालापुर - कविता रानी

    हरिद्वार ग्रामीण - मुस्तफा

    लक्सर - नरेंद्र गुर्जर

    मंगलौर - कुंवर दुर्गेश प्रताप सिंह

    रुड़की - शेख अहमद जमा

    कलियर - मोहम्मद इरफार

    हल्द्वानी - शोएब अहमद

    रामनगर - फारुख खान

    सितारगंज - योगेंद्र यादव

    किच्छा - संजय सिंह

    नानकमत्ता - अनुसूइया राणा

    बाजपुर - मनीषा

    बदरीनाथ - गोपाल रावत

    थराली - बीएल टम्टा

    अल्मोड़ा - जसवंत सिंह अधिकारी

    द्वाराहाट - बलराम कोहली

    जागेश्वर - रमेश सनवाल

    बागेश्वर - हरिराम शास्त्री

    लोहाघाट - सुरेश सिंह बिष्ट

    चकराता - अर्जुन शर्मा

    विकासनगर - केके गौतम

    कैंट - डॉ. आरके पाठक

    धर्मपुर - मोहम्मद इस्माइल

    राजपुर - नरेश वैद्य

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: टिकटों में बसपा की सोशल इंजीनियरिंग को तवज्जो