Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड चुनाव 2017: पीके की टीम दमदार भूमिका में

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 13 Feb 2017 06:44 PM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में पुख्ता जमीन तैयार करने में इस बार पेशेवरों यानी पीके की टीम की दमदार भूमिका रही।

    उत्तराखंड चुनाव 2017: पीके की टीम दमदार भूमिका में

    देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सूबे की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के लिए विधानसभा चुनाव में पुख्ता जमीन तैयार करने में इस बार पेशेवरों यानी पीके की टीम की दमदार भूमिका रही। चुनावी जंग में मैदान मारने के लिए पेशेवरों ने पूरा जोर लगाया, चुनावी प्रबंधन को लोहा भी मनवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कांग्रेस पार्टी के चेहरे हरदा की विधानसभावार रणनीति बनाने से लेकर उत्तराखंड में पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी की एंट्री का पूरा ब्लू प्रिंट तैयार करने वाले इस पेशेवराना अंदाज के आगे कांग्रेस का आम कार्यकर्ता जरूर फीका पड़ गया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड असेंबली इलेक्शनः थमती नजर आ रही सहानुभूति लहर

    हालत ये रही कि कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली स्टार प्रचारकों की सभाओं से लेकर विभिन्न कार्यक्रमों को तय करने में भी इस बार कार्यकर्ताओं के मशविरे पर पीके के फीडबैक को तरजीह मिली।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा इलेक्शनः आखिर भ्रष्टाचार बन ही गया अहम चुनावी मुद्दा

    कांग्रेस की मौजूदा चुनावी रणनीति ने पार्टी की सोच और कार्यप्रणाली में आ रहे बदलाव की झलक भी दिखा दी है। पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनाव में प्रचार मुहिम के लिए प्रदेश संगठन के जंगजुओं से अधिक भरोसा पेशेवरों पर किया है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: फ्लोटिंग वोट तय करेंगे कई सीटों का भविष्य

    इसकी वजह पिछले कुछ अरसे से सरकार और संगठन में खींचतान को तो माना ही जा रहा है, भाजपा खासतौर पर मोदी मैजिक से निपटने के लिए भी पेशेवरों की सेवाएं ली गईं। केंद्र की सत्ता पर काबिज भाजपा के बड़े नेटवर्क के आगे सूबे में पार्टी के अपने नेटवर्क को चुनाव प्रचार की रणनीति तय करने के लिहाज से महत्वपूर्ण नहीं माना गया।

    यह भी पढ़ें: एसेंबली इलेक्शन: 55 विधायकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल

    प्रशांत किशोर यानी पीके की टीम ने सोशल मीडिया पर तो पार्टी की चुनाव प्रचार को दिशा दी, साथ में विधानसभावार प्रत्याशियों के क्षेत्रों में विपक्ष से मिलने वाली चुनौती को देखते हुए जवाबी रणनीति तय करने में अहम भूमिका निभाई।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: 24 बागी छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित

    विधानसभावार मुख्यमंत्री हरीश रावत के चुनावी कार्यक्रम से लेकर उनके ट्विट भी पीके की टीम ने तय कर अपनी पार्टी के मंच पर अपनी मौजूदगी के संकेत दिए।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: भाजपा बताए, क्या सीएम बनेंगे मोदी

    हालांकि, पीके टीम की मौजूदगी के चलते तस्वीर का दूसरा पहलू भी सामने आया। कांग्रेस चूंकि उत्तरप्रदेश में पहले से ही पीके टीम की मदद ले रही थी, इसे देखते हुए पंजाब में इस टीम को मदद के लिए उतारा गया। उत्तरप्रदेश और पंजाब के हालात उत्तराखंड से अलहदा हैं।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: भाजपा को कई सीटों पर काडर के साथ का इंतजार

    उत्तरप्रदेश में लंबे अरसे से कांग्रेस हाशिए पर चल रही है, जबकि पंजाब में वह दस वर्ष से सत्ता से बाहर है और पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। दोनों राज्यों की तुलना में उत्तराखंड में कांग्रेस का प्रदेश संगठन मजबूत और सक्रिय है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 'हाथी' दे रहा 'हाथ' को चुनौती

    बीती मार्च माह में कांग्रेस सरकार पर संकट मंडराने के दौरान संगठन की प्रदेशभर में पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में अहम भूमिका मानी जाती है। उत्तराखंड में आम कांग्रेसजन की ये पीड़ा भी है कि संगठन मजबूत स्थिति में होने के बावजूद स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय करने से लेकर विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार रणनीति तय करने में पीके टीम निर्णायक रही।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: शाहनवाज बोले, कांग्रेस की वजह से गरीब है मुसलमान

    पेशेवरों पर बढ़ती निर्भरता कार्यकर्ताओं को आगे जोड़े रखने और आपसी भरोसे को भविष्य में असर डालती दिखे तो आश्चर्य नहीं किया जाना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: भाजपा ने उत्तराखंड बनाया, इसे संवारेगी भी

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: गडकरी ने बदरीनाथ के विधायक को बताया दलबदलू

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः मोबाइल में क्लिक कर लें मतदान की जानकारी

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--