उत्तराखंड इलेक्शन: लोकतंत्र को मिलेगा शतायु का आशीष
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में सौ साल से अधिक उम्र वाले वोटर वोट डालेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने खास व्यवस्थाएं भी की हैं।
उत्तरकाशी, [शैलेंद्र गोदियाल]: देवभूमि में लोकतंत्र का महोत्सव इस मर्तबा खास अंदाज में मनेगा। इसमें युवाओं की बढ़ चढ़कर भागीदारी तो होगी ही शतायु (सौ वर्ष से ज्यादा आयु) के मतदाताओं का आशीष भी लोकतंत्र को मिलेगा। ऐसे मतदाता किसी भी दशा में मताधिकार से वंचित न रहने पाएं, इसके लिए निर्वाचन आयोग ने खास व्यवस्थाएं भी की हैं। उन्हें घर से लेकर मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने का जिम्मा तंत्र के पास होगा। यह पहला मौका है, जब शतायु हो चुके मतदाताओं से अनिवार्य रूप से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए ऐसी व्यवस्था हो रही है।
सीमांत उत्तरकाशी जनपद में शतायु मतदाताओं के मतदान को लेकर तंत्र इन दिनों खास सक्रिय है। जिले में गंगोत्री, पुरोला व यमुनोत्री सीट पर मतदाताओं की संख्या 217812 है। इनमें जिले के चार मतदाता बेहद खास हैं। इनके खास होने की वजह है इनकी उम्र। 17 जनवरी 2017 तक निर्वाचन आयोग की ओर से कराए गए सर्वे में चार मतदाता 100 से अधिक आयु के सामने आए। इनमें एक गंगोत्री क्षेत्र के भटवाड़ी गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीन पुरोला विधानसभा क्षेत्र से हैं। निर्वाचन आयोग ने इन मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के लिए व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शनः मातृशक्ति के हाथों में जीत की कुंजी
इन चारों मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से गांव के कुछ ग्रामीणों से बातचीत की है। साथ ही डांडी-कंडी व घोड़े-खच्चर की व्यवस्था के लिए कहा गया है। इसका खर्च चुनाव आयोग वहन करेगा। शतायु वोटरों को पानी अथवा भोजन की किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए एनएसएस व एनसीसी के छात्र -छात्राओं की तैनाती भी की गई।
दिव्यांगों को भी मिलेगी सुविधा
जिले के तीनों विस क्षेत्रों में चिह्नित 246 दिव्यांग मतदाताओं को भी घर से मतदान केंद्रों तक लाने-ले जाने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं, ग्राम प्रहरी की जिम्मेदारी तय कर रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान
जिले में शतायु मतदाता
पुरोला विस क्षेत्र
नाम, आयु, बूथ
भवान सिंह, 107, उत्तराणी किराणू
रतना देवी, 102, किम्मी
गिरधारी, 102, ओडगा गांव
गंगोत्री विस क्षेत्र
रामरतन दास, 100, भटवाड़ी
यह भी पढ़ें: एसेंबली इलेक्शनः रूठों को जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में दल
दिव्यांग मतदाता
विस क्षेत्र, संख्या
पुरोला, 41
यमुनोत्री, 69
गंगोत्री, 136
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: सियासी जमीन पर महिलाएं साइड लाइन
उत्तरकाशी के जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि इस बार शतायु एवं दिव्यांग मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से उन्हें बूथ के हिसाब से चिह्नित किया गया है। जहां घोड़ा-खच्चर की व्यवस्था संभव है, वहां इनसे उन्हें बूथ तक लाया जाएगा। जहां ऐसी स्थिति नहीं है, वहां डांडी-कांडीके जरिये। मजदूरों और घोड़े-खच्चरों का जो भी खर्च होगा, वह निर्वाचन आयोग करेगा।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा चुनावः सैन्य वोटरों के साथ दलों की कदमताल
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।