Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असेंबली इलेक्शन 2017: बुजुर्गों में भी दिखा गजब का जोश

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 04:00 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में युवाओं के साथ ही बूढ़ों में भी गजब का उत्साह देखा गया। पर्वतीय क्षेत्र में लंबी पगडंडियां नापकर वृद्ध मतदान के लिए पहुंचे।

    असेंबली इलेक्शन 2017: बुजुर्गों में भी दिखा गजब का जोश

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में युवाओं के साथ ही बूढ़ों में भी गजब का उत्साह देखा गया। पर्वतीय क्षेत्र में लंबी पगडंडियां नापकर वृद्ध मतदान के लिए पहुंचे।

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगने लगी। पर्वतीय क्षेत्रों में खेत और पगडंडियो के लंबे रास्ते नापकर बुजुर्ग भी मतदान के लिए पहुंचे। वहीं नए मतदाताओं में भी मतदान के लिए पूरा जोश देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः छिटपुट झड़पों के बाद नियंत्रित हुई स्थिति

    वृद्धा ने चूम लिया जवान का माथा

    हल्द्वानी के बनभूलपुरा स्थित मतदान केंद्र 75 वर्षीय तस्लीमा वोट डालने आई थी। बूथ के बाहर खड़े अर्द्धसैनिक बल में तैनात जवान की मदद से तस्लीमा साढिय़ां चढ़ पाईं। लौटते समय उनका पांव फिसल गया। यह देख एके-47 संभाले जवान उन्हें बचाने लपका।

    यह भी पढ़ें: विधानसभा इलेक्शनः विदा होने से पहले दुल्हन, कहीं बरात से पहले दूल्हे ने किया मतदान

    तस्लीमा को बचाने में जवान गिर गया और तस्लीमा उसके ऊपर गिरी। मदद का यह जज्बा देख तस्लीमा ने जवान का माथा चूम लिया। साथ ही वह बोली, बेटा सलामत रहो, अल्लाह तुम्हें खूब तरक्की दे।

    ईवीएम देखी तो पता चला इत्ते प्रत्याशी

    हल्द्वानी के प्राथमिक विद्यालय पीलीकोठी में चार मतदाता तकरीबन 25 मिनट बाद बाहर निकले तो कतार में लगे अन्य लोगों ने पूछ ही लिया कि भइया इत्ती देर काहे में लगा दी...। इस पर वोट देकर बाहर निकले लोगों ने कहा- नहीं भाई किसे वोट देना है, वह तो पहले से तय था। पर मशीन पर देख रहे थे कि हमारे क्षेत्र से कितने उम्मीदवार खड़े हैं। कुछ ऐसा ही हाल अन्य केंद्रों पर भी देखने को मिला।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः दगा दे गई ईवीम, देरी से शुरू हुआ मतदान

    बाहर से वोट देने आए

    हल्द्वानी के राजकीय इंटर कालेज पनियाली में दो युवतियां रिचा और आकांक्षा दिल्ली से यहां वोट डालने आई थीं। वहां निजी कंपनी में कार्यरत हैं। इनके अलावा देवलचौड़, डहरिया, मुखानी में वोट डालने को कई युवा आए थे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बोले बाबा रामदेव, मताधिकार का पालन हो अनिवार्य

    हम तो वोट डाल आए और आप..

    फेसबुक पर यूजर्स ने कुछ ऐसे कमेंट किए। हम तो वोट डाल आए और आप...। हल्द्वानी वालों घर से बाहर निकलो और वोट करो। मैने किया... आपने वोट किया क्या? भ्रष्टाचार का यही निदान, जागरूक वोटर... शत प्रतिशत मतदान। गुडमॉर्निंग एवरीवन, टुडे इज वोटिंग डे...।

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: उत्तराखंड के तीन हजार गांवों में नहीं एक भी मतदाता

    ऐसे ही तमाम सारे कमेंट करने के साथ ही फेसबुक यूजर्स ने सुंदर कार्टून, लोगो और खुद की उंगुली पर इंक लगी हुई फोटो अपलोड की। वोट जरूर दें.. से अपील की। यूजर्स का यह सिलसिला देर शाम तक चला।

    बाद में एक-दूसरे को वोट डालने के लिए धन्यवाद के संदेश भी अपलोड किए। मतदान की अपील सिर्फ नेता, प्रत्याशी और पोलिंग एजेंट ही नहीं करते रहे। बल्कि सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी जागरूक मतदाताओं ने वोट देने की अपील की।

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--