Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा इलेक्शनः विदा होने से पहले दुल्हन, कहीं बरात से पहले दूल्हे ने किया मतदान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 06:30 AM (IST)

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में मतदान को लेकर युवाओं में खा उत्साह है। विदा होने से पहले एक दुल्हन ने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया।

    विधानसभा इलेक्शनः विदा होने से पहले दुल्हन, कहीं बरात से पहले दूल्हे ने किया मतदान

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: मतदान को लेकर युवाओं में खा उत्साह है। इसका उदाहरण हल्द्वानी में देखने को मिला। विदा होने से पहले एक दुल्हन ने पोलिंग बूथ में जाकर मतदान किया। इसके बाद ही वह ससुराल के लिए विदा हुई। वहीं कई स्थानों पर दूल्हे ने बरात रवाना होने से पहले मताधिकार का प्रयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुलसीनगर निवासी गोविंदराम भट्ट की बेटी भावना भट्ट की गत रात देवलचौड निवासी वरुण तिवारी से शादी हुई। विवाह की पूरी रस्म सुबह तक चली। सुबह जब विदाई का समय आया तो भावना ने पहले वोट डालने की जिद की।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः दगा दे गई ईवीम, देरी से शुरू हुआ मतदान

    इस पर वह दूल्हे के साथ तुलसीनगर हाईडिल गेट के बूथ पर वोट डालने गई। वोट डालने के बाद वह मायके पहुंची और वहां से विदाई की रस्म पूरी कर ससुराल गई। भावना का कहना है कि हम चाहते हैं कि हमारी पसंद का उम्मीदवार जीते। कम वोटिंग की वजह से पसंदीदा प्रत्याशी न हारे।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बोले बाबा रामदेव, मताधिकार का पालन हो अनिवार्य

    उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के संदर्भ में उन्होंने कहा कि मतदान हमारा कर्तव्य भी है और अधिकार भी। इसलिए विदा होने से पहले वोट डालने आई हूं। उसने बताया कि ससुराल जाने के बाद उसके पति भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: उत्तराखंड के तीन हजार गांवों में नहीं एक भी मतदाता

    हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में ग्राम भेलपुरी स्थित पोलिंग बूथ पर दूल्हे मोहित सेनी ने मतदान किया। इसके बाद ही बरात फेरुपुर के लिए रवाना हुई। इसी तरह चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नलगांव में भी दूल्हे ने बरात रवाना होने से पहले मतदान किया।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः मोबाइल में क्लिक कर लें मतदान की जानकारी

    उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--