उत्तराखंड चुनावः बोले बाबा रामदेव, मताधिकार का पालन हो अनिवार्य
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए हरिद्वार में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए। ऐसा कानून बनना चाहिए कि मताधिकार का प्रयोग न करने वाले को सरकारी सुविधाओं से वंचित रखा जाए।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के लिए हरिद्वार में मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत में बाबा रामदेव ने कहा कि मतदान देश के हर नागरिक की जरूरत है। ऐसे में हर मतदाता को घर से निकलकर मतदान करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: उत्तराखंड के तीन हजार गांवों में नहीं एक भी मतदाता
उन्होंने मांग की कि मतदान को अनिवार्य बनाया जाना चाहिए। इसका पालन न करने वालों को किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं दी जानी चाहिए। मतदान के जरिये ही व्यक्ति अपनी पसंद की सरकार बना सकता है, ऐसे में इसमें सभी का योगदान जरूरी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः मोबाइल में क्लिक कर लें मतदान की जानकारी
उन्होंने बताया कि इस समय वह राजनीतिक रूप से साइलेंट हैं। न किसी पक्ष में और न ही विपक्ष में। फिर भी वह इतना कहेंगे कि जो देश हित में काम करेगा वह उसी के साथ रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उन्हें पांचों राज्यों के मतदाताओं के विवेक पर पूरा भरोसा है। संभावना जताई कि अबकी परिणाम अप्रत्यासित आयेंगे, लेकिन परिणाम किसके पक्ष में होगा, इस पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।