उत्तराखंड इलेक्शनः दगा दे गई ईवीम, देरी से शुरू हुआ मतदान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कई स्थानों पर ईवीएम ही दगा दे गई। ऐसे में कुछ देर मतदान प्रभावित रहा। साथ ही मतदाताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
देहरादून, [जेएनएन]: विधानसभा चुनाव के लिए कई स्थानों पर ईवीएम ही दगा दे गई। ऐसे में कुछ देर मतदान प्रभावित रहा। साथ ही मतदाताओं को भी परेशानी झेलनी पड़ी।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में राज्य के सभी 18685 मतदेय स्थलों पर ईवीएम के जरिये वोट डाले जा रहे हैं। कई मतदान केंद्रों में ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत भी शुरूआती दौर में नजर आई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बोले बाबा रामदेव, मताधिकार का पालन हो अनिवार्य
आधा घंटा प्रभावित रहा मतदान
देहरादून के प्राथमिक विद्यालय राजपुर रोड बूथ नंबर 69 पर मतदाता कार्मिक की गलती ईवीएम क्लोज हो गया। इसके मतदान प्रभावित हुआ। ईवीएम बदलने के बाद लगभग आधा घंटे देरी से यहां मतदान शुरू हुआ। इस दौरान मतदान कार्मिक को बदलकर दूसरे कार्मिक को उसके स्थान पर तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: उत्तराखंड के तीन हजार गांवों में नहीं एक भी मतदाता
बीएलओ नदारद
देहरादून की रायपुर विधानसभा के अंतर्गत टचबुड स्कूल के पोलिंग बूथ पर अव्यवस्थाओं से मतदाता परेशान रहे। यहां बीएलओ भी नजर न आने से लोगों में नाराजगी देखी गई। साथ ही मतदान कक्ष में जाने और निकासी का एकमात्र संकरा गेट भी लोगों की परेशानी का सबब बना। वहीं सीनियर सिटीजन को पहले मतदान के लिए भेजे जाने से अन्य लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
नैनीताल में दो ईवीएम खराब
नैनीताल में सूखाताल केंद्र के कक्ष संख्या चार और पाइंस में ईवीएम खराब होने से मतदान करीब आधे घंटे बाद शुरू हो सका। इससे लोगों को परेशानी भी हुई। सुबह से ही मतदाताओं की लाइन बूथों में लगनी शुरू हो गई थी।
पिथौरागढ़ में भी आई दिक्कत
पिथौरागढ़ के डीडीहाट मे कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली। इन मशीनों को बदलकर वहां मततान सुचारु किया गया। सुबह पहले घंटे में ही बूथों में कतार लगने लगी। मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है।
उधमसिंह नगर में दस बूथों पर बदली मशीन
उधमसिंह नगर में 1322 बूथों में 10बूथों पर ईवीएम खराब निकली। इस पर इन्हें बदलकर ही मतदान को सुचारु किया गया। ऐसे में काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, खटीमा आदि क्षेत्र में यह दिक्कतें आई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शनः मोबाइल में क्लिक कर लें मतदान की जानकारी
अल्मोड़ा में भी कुछ देर प्रभावित रहा मतदान
अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर, सल्ट और द्वाराहाट में चार बूथो में ईवीएम खराब निकली। इन बूथों में द्वाराहाट के जीआईसी द्वाराहाट, जागेश्वर के बूथ नंबर 163 भेटगुडोली, 110 कुटौला तथा सल्ट में करीब आधा घंटे देरी से मतदान हुआ।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।