UP Election: शिवपाल बोले, मैं नेताजी के साथ पर कांग्रेस का प्रचार नहीं करूंगा
शिवपाल यादव ने दोहराया है कि जसवंतनगर में उनके खिलाफ साजिश हुई। 11 मार्च के बाद राज खोलने का संकेत करते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करना चाहते।
लखनऊ (जेएनएन)। समाजवादी पार्टी में हाशिये पर चल रहे पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने दोहराया है कि जसवंतनगर में उनके खिलाफ साजिश हुई। 11 मार्च के बाद राज खोलने का संकेत करते हुए कहा कि वह कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार नहीं करना चाहते। फिर भी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) खुद कहेंगे तब विचार संभव है, क्योंकि वह मुलायम की बात नहीं टाल सकते हैं।
लखनऊ में शिवपाल ने सपा के एक बड़े नेता की ओर इशारा करते हुए कहा कि भाजपा से मिलकर वह मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। हमने समाजवादी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ा है तो पार्टी में ही हैं। 11 मार्च (चुनाव नतीजे के बाद) के बाद अगर अपमान व उपेक्षा न हो तो साथ ही रहेंगे। सपा में बने रहने की इस शर्त के ढेरों निहितार्थ हैं। यादव पहले यह कह चुके हैं कि 11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाएंगे। एक सवाल पर यादव ने कहा-मैं जसवंत नगर से हमेशा जीता।
मगर इस चुनाव में कुछ लोगों ने भाजपा से मिलकर मेरे खिलाफ साजिश की। ये वही लोग हैं जिन्होंने जमीनों पर कब्जा किया। अवैध शराब बिक्री कराई। मैने उनका विरोध किया था। चाहता था कि नेताजी का सम्मान हमेशा रहे। मैं नेताजी के साथ हूं, उनका जो आदेश होगा, वो ठीक है। उनके हर फैसले में उनके साथ था और आगे भी फैसला स्वीकार्य होगा। शिवपाल की बात से इतर, समाजवादी पार्टी के सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के किसी भी प्रत्याशी ने अब तक शिवपाल यादव की जनसभा या जनसंपर्क कराने की मांग नहीं की है।
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : अखिलेश ने कहा, पीएम मोदी के पास बताने को कुछ भी नहीं यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017 LIVE: चौथे चरण के 12 जिलों की 53 सीटों पर 11 बजे तक 23.78 प्रतिशत मतदान
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव LIVE: चौथे चरण का मतदान जारी, प्रतापगढ़ में प्रमोद तिवारी और अक्षय प्रताप नजरबंद
यह भी पढ़ें- यूपी चुनावः शिवपाल बोले, मैं नेताजी के साथ पर कांग्रेस का प्रचार नहीं करूंगा
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: चुनाव चिन्ह के साथ केशव प्रसाद मौर्या ने डाला वोट, मानी गलती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।