Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के मतदान में इन नेताओं की किस्मत दांव पर

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 12:57 PM (IST)

    इस चरण के खास चेहरों की बात की जाएं तो कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी रघराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, अदिति सिंह, पूजा पाल, बसपा से भाजपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रस नेता प्रमोद तिवारी के बेटी अराधना मिश्र, नंद गोपाल नंदी, मनोज कुमार पांडेय हैं।

    यूपी विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के मतदान में इन नेताओं की किस्मत दांव पर

    नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश में तीन चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद तकरीबन आधी विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। गुरुवार को चौथे चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। इस दौर में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 680 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 189 प्रत्याशी करोड़पति हैं और 116 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चौथे चरण के लिए 98 राजनीतिक दलों के 680 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण किया। इसमें छह राष्ट्रीय दल, पांच प्रांतीय दल के अलावा 87 गैर मान्यता प्राप्त दलों के अलावा 200 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। इस चरण के खास चेहरों की बात की जाएं तो कुंडा से निर्दलीय प्रत्याशी रघराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, अदिति सिंह, पूजा पाल, बसपा से भाजपा में आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कांग्रस नेता प्रमोद तिवारी के बेटी अराधना मिश्र, नंद गोपाल नंदी, मनोज कुमार पांडेय हैं।

    इन सभी चेहरों के बारे में हम आपको बताते हैं महत्वपूर्ण जानकारी,

    रघुराज प्रताप सिंह (राजा भैया)

    इस दौर के सबसे बड़े चेहरे रघुराज प्रताप सिंह हैं। राजा भैया के नाम से मशहूर रघुराज प्रताप सिंह कुंडा विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार है साथ ही वे वर्तमान में विधायक हैं। राजा भैया ने लगातार पांच बार इस सीट से जीत दर्ज की है।यही नहीं वे अखिलेश सरकार में मंत्री भी हैं।

    पूजा पाल

    इलाहाबाद पश्चिम सीट से बसपा की पूजा पाल चुनावी मैदान में हैं, वह मौजूदा विधायक हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में अतीक अहमद को हाराया था। बसपा से मौजूदा विधायक पूजा पाल ने संघर्ष का दौर देखा है। एक समय था जब वह हॉस्पिटल में पोछा लगाती थीं और उनके पिता पंक्चर बनाने थे।

    उत्कर्ष मौर्य

    चौथे चरण के खास चेहरों में उत्कर्ष मौर्य का भी नाम आता है। उत्कर्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे हैं और ऊंचाहार से भाजपा की तरफ से मैदान में हैं। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य बसपा से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

    अदिति सिंह

    कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में आनेवाली विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हैं। अदिति सिंह कांग्रेस की तरफ से रायबरेली सदर से लड़ रही हैं। वह रायबरेली के बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी हैं। उन्होंने लंदन से एमबीए किया है।

    अराधना मिश्रा

    रामपुर खास से कांग्रेस की तरफ से आराधना मिश्रा लड़ रही हैं। वह कांग्रेस के वरिष्ट नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी की बेटी हैं। रामपुर खास से कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के नाम विशेष कीर्तिमान है। वह वर्ष 1980 से 2012 तक लगातार नौ बार विधायक चुने जाते रहे हैं।

    सिद्धार्थ नाथ सिंह

    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पार्टी का जाना माना चेहरा सिद्धार्थ नाथ सिंह इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से मैदान में हैं। सिंह पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। बाहुबली नेता अतीक अमहद के प्रभाव वाली और फिलहाल बसपा के कब्जे में है। सिद्धार्थ की टक्कर बसपा की पूजा पाल से है।

    नीलम करवरिया

    इलाहाबाद की मेजा से भाजपा की सीट पर नीलम करवरिया लड़ रही हैं। नीलम बाहुबली उदयभान करवरिया की पत्नी हैं। उनके पास 4.63 करोड़ रुपए के 8 बंगले और फ्लैट हैं।

    यह भी पढ़ें: UP polling: अब कांग्रेसी गढ़ रायबरेली, इलाहाबाद और बुंदेलखंड में मतदान

    यह भी पढ़ें: UP election: रायबरेली पहुंची सोनिया गांधी के न आने की चिठ्ठी