Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: चुनाव चिन्ह के साथ केशव प्रसाद मौर्या ने डाला वोट, मानी गलती

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 12:13 PM (IST)

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने सिविल लाइंस में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अपने जैकेट पर कमल के फूल का लोगो लगाकर अपना वोट डाला।

    यूपी चुनाव 2017: चुनाव चिन्ह के साथ केशव प्रसाद मौर्या ने डाला वोट, मानी गलती

    इलाहाबाद (जेएनएन)। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने आज इलाहाबाद में भाजपा के चुनाव चिन्ह के साथ मतदान किया। वह अपने जैकेट पर कमल के फूल का लोगो लगाकर मतदान केंद्र में गए और अपना वोट डाला। इसको आचार संहिता का उलंघन माना जा रहा है। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्या ने अपनी गलती मानी और कहा कि गलती से लगा रह गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केशव प्रसाद मौर्या ने सिविल लाइंस में ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में मतदान किया। केशव प्रसाद मौर्या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ ही इलाहाबाद के फूलपुर से पार्टी के सांसद भी हैं।

    यूपी चुनाव LIVE: चौथे चरण का मतदान जारी, महोबा व रायबरेली में फायरिंग से कई जख्मी

    आज चौथे चरण के मतदान के दौरान उन्होंने आचार संहिता का उलंघन कर भाजपा का निशान लगाकर वोट डाला। यह तस्वीर वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे में कैद हो गई तो केशव ने भाजपा का चुनाव चिन्ह हटा लिया।

    यूपी चुनाव: मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों की कतारें, दुल्हन ने भी डाला वोट

    इस दौरान उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि वह रोज चुनाव प्रचार के लिए निकलते वक्त चुनाव चिन्ह लगाकर घर से निकलते हैं। उन्हें चुनाव प्रचार के लिए जाना था उन्हें याद नहीं रहा जैसे ही उन्हें याद आया वैसे ही चुनाव चिन्ह निकालकर रख लिया।

    यूपी चुनाव: इलाहाबाद में मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतारें

    वोट डालने के लिए जाते समय पार्टी का चुनाव निशान कमल लगाये रखने के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की ये गलती से लगा रह गया था। चुनाव प्रचार के लिए अभी निकलना है। रोज की आदत थी सुबह लगाने की आज भी लगा लिया था। गलती का एहसास होते ही उतार भी दिया।