यूपी विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में होगा 67 सीटों का फैसला
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। इसमें 11 जिलों में फैली 67 सीटों का फैसला करीब सवा दो करोड़ मतदाता करेंगे।
लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना 20 जनवरी को जारी होगी। इस चरण में 11 जिलों में फैली 67 सीटों का फैसला दो करोड़ 28 लाख 57 हजार 81 मतदाता करेंगे। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया की तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि कोई भी प्रत्याशी 20 जनवरी से 27 जनवरी तक प्रत्येक कार्य दिवस में नामांकन दाखिल कर सकेगा। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक किए जा सकेंगे। जिन 11 जिलों में दूसरे चरण में मतदान होना है, वहां के जिला निर्वाचन अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।
यह भी पढ़ेः मतदान प्रतिशत बढऩे से ही उप्र बनेगा उत्तम प्रदेश : राज्यपाल
कुछ तथ्य
- द्वितीय चरण में मतदाताओं की संख्या-2,28,57,081
- पुरुष मतदाताओं की संख्या- 1,23,74,253(1.23 करोड़)
- महिला मतदाताओं की संख्या 1,04,81,760(1.04 करोड़)
- थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या- 1,068
- द्वितीय चरण के मतदान केंद्रों की संख्या-14,771
- द्वितीय चरण के मतदान स्थलों की संख्या-23,693
यह भी पढ़ेः UP Governor: जीवन के प्रसंगों से नवनीत सहगल का उत्साहवर्धन कर गए रामनाईक
प्रत्याशियों के लिए हिदायतें
- नामांकन के समय रिटर्निंग अफसर (आरओ), एआरओ दफ्तर के100 मीटर तक सिर्फ तीन वाहन ले जा सकेंगे।
- आरओ कक्ष में उम्मीदवार सहित 5 व्यक्ति ही जा सकेंगे।
- राष्ट्रीय व राज्य स्तर के प्रत्याशी को एक प्रस्तावक व निर्दल प्रत्याशियों के लिए 10 प्रस्तावकों की जरूरत होगी।
- प्रत्याशी प्रदेश के किसी निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हो सकता है, अगर वह उस निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता नहीं है, जहां चुनाव लड़ रहा हो तो मतदाता सूची का उद्धरण देना होगा।
- राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को फार्म ए व बी नामांकन की अंतिम तिथि को 3.00 बजे तक दाखिल करना अनिवार्य होगा।
- चुनाव में 28 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकेंगे।
- 20 हजार से अधिक का भुगतान चेक, ड्राफ्ट से करना होगा।
- निर्दल प्रत्याशी फ्री सिंबल्स में एक का चयन कर सकेंगे।
- नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जाएगी।
- प्रत्याशियों के शपथ पत्र रिटर्निंग आफिसर के दफ्तर, नोटिस बोर्ड एवं वेबसाइट पर उसी दिन प्रदर्शित होंगे।
- नामांकन के समय उम्मीदवारों को चुनाव खर्च का रजिस्टर तथा आयोग निर्देशों की प्रति मिलेगी।
- प्रत्याशी के लिए नामांकन प्रपत्र में फोटो तथा नागरिकता संबंधी घोषणा करना अनिवार्य है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।