मतदान प्रतिशत बढऩे से ही उप्र बनेगा उत्तम प्रदेश : राज्यपाल
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उप्र विधानसभा चुनाव की ओर जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढऩे से ही उप्र उत्तम प्रदेश बनेगा।
बरेली (जेएनएन)। राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उप्र विधानसभा चुनाव की ओर जा रहा है। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में उप्र में 12.7 करोड़ लोग वोटर थे। उनमें से 59 फीसद लोगों ने वोट का प्रयोग किया। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 13.4 करोड़ वोटरों में से 58.3 फीसद ने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मिलाकर दोनों चुनावों में 60 फीसद लोग अपने कर्तव्य का निर्वहन कर पाए। बाकी 40 फीसद लोगों ने वोट नहीं दिए। अब फिर समय आ गया है, सरकार में अपने जनप्रतिनिधि चुनने का। उन्होंने कहा, प्रदेश के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। किसको वोट देना है उसका चुनाव खुद करें तभी उप्र उत्तम प्रदेश बन पाएगा।
यह भी पढ़ेः UP Governor: जीवन के प्रसंगों से नवनीत सहगल का उत्साहवर्धन कर गए रामनाईक
राज्यपाल राम नाईक हार्टमैन कॉलेज के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता राजनीति करें लेकिन यह राजनीति शांतिपूर्ण ढंग से भी हो सकती है। किसी पर व्यक्तिगत कटाक्ष करने या शब्दबाण छोडऩे की बजाय नेता मुद्दों पर बात करें ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके। एटा में स्कूली बस के दुर्घटना में मरे बच्चों के सवाल पर कहा, हादसा दुखद है। मुझे भी इस घटना से गहरा दुख पहुंचा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।