Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Governor: जीवन के प्रसंगों से नवनीत सहगल का उत्साहवर्धन कर गए रामनाईक

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 12 Jan 2017 10:23 PM (IST)

    राज्यपाल रामनाईक ने प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल के वास्तुकला महाविद्यालय परिसर स्थित घर जाकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली।

    लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने आज प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल के वास्तुकला महाविद्यालय आवासीय परिसर स्थित घर जाकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। राज्यपाल ने अपने जीवन के अनेक प्रसंग बताकर सहगल का उत्साहवद्र्धन किया। इस मौके पर सहगल ने राज्यपाल को श्रीराम वर्मा द्वारा लिखित और अपनी पत्नी प्रो. वंदना सहगल द्वारा डिजाइन की गई पुस्तक ईश्वरत्व से पूर्व सत्य स्वरूप रामायण भेंट की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी इलेक्शन 2017:जानें चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता

    श्रीराम वर्मा चंडीगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं और प्रो. वंदना सहगल के पिता हैं। प्रमुख सचिव सहगल 18 नवंबर को आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए मेदांता मेडीसिटी गुरुग्राम में भर्ती कराया गया था। मेदांता से छुट्टी मिलने के बाद नौ दिसंबर से सहगल अपने आवास पर चिकित्सकों की सलाह पर आराम कर रहे हैं। राज्यपाल की सहगल से मुलाकात के दौरान प्रो. वंदना सहगल भी मौजूद रहीं।

    Magh Mela: क्रिकेटर युवराज की मां ने संगम में कराया अनुष्ठान