Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी चुनावः नसीमुद़्दीन बोले,11 मार्च को बोलने वाला है सपा का अंजाम

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 03:44 PM (IST)

    बहन मायावती चार बार मुख्यमंत्री रहीं और उनके कार्यकाल में कभी दंगे नही हुए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहें हैं कि काम बोलता है। किंतु ग्यारह मार्च को उनका अंजाम बोलने बाला है।

    यूपी चुनावः नसीमुद़्दीन बोले,11 मार्च को बोलने वाला है सपा का अंजाम

    गोरखपुर (जेएनएन)। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सपा नें मुस्लिमों के साथ धोखा किया है। मुस्लिम हित में कोई ऐसा काम नही किया है जिससे कोई लाभ पंहुचा हो। वोट बैंक के लिए सपा और भाजपा की सरकारें दंगा करवाती हैं। बहन मायावती चार बार मुख्यमंत्री रहीं और उनके कार्यकाल में कभी दंगे नही हुए। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कह रहें हैं कि काम बोलता है। किंतु ग्यारह मार्च को उनका अंजाम बोलने बाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मऊ में बोले मोदी, यहां का बाहुबली मुस्कुराते हुए जेल जाता है, क्योंकि यहां जेल से ही गैंग चलता है

    वह मंगलवार को कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज के रामलीला मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस व भाजपा इस बार गर्त में जा रहीं है। अखिलेश दावा कर रहें हैं कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार दिया गया है किंतु वास्तविकता यह है कि भारी संख्या में प्रदेश में बेरोजगार युवा दर-दर की ठोकरें खाने व सड़कें पर भटकने को मजबूर हैं। किसान परेशान है, उसकी फसलों को उचित मूल्य नही प्राप्त हो रहा हे। गन्ना भुगतान में देरी से किसान बदहाल हैं। मोदी ने अच्छे दिन के सपने दिखाए और लोगों को दो-दो हजार के लिए बैंकों की लंबी लाइनों ने खड़ा होना पड़ा। 

    यह भी पढ़ें-  यूपी चुनाव 2017: राहुल गांधी का चुनावी संबोधन नरेंद्र मोदी के नाम

    यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः यहां खिलाड़ी नए और चुनाव बना 20-20 मैच

    यह भी पढ़ें- UP Election-2017 सीएम अखिलेश यादव की आज आजमगढ़ में सात चुनावी सभा

    यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः यूपी में बनेगी जनता की सरकार, नारे करेंगे बेड़ा पार!

    यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः अभी यूपी में पांच और रैली करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

     यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: पांचवें चरण की 51 सीटों के लिए 57.36 फीसद मतदान