Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी चुनावः जौनपुर में बोली मायावती, बीजेपी ने नतीजों से पहले ही स्वीकार कर ली हार

    By Ashish MishraEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 04:16 PM (IST)

    उन्होंने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सपा का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। सपा सरकार के खिलाफ लोगों में नाराज़गी है। मुलायम ने शिवपाल का अपमान किया है।

    यूपी चुनावः जौनपुर में बोली मायावती, बीजेपी ने नतीजों से पहले ही स्वीकार कर ली हार

    जौनपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में सभी दल जुट गए हैं। सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए आज बसपा सुप्रीमों मायावती जौनपुर पहुंची। उन्होंने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि सपा का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। सपा सरकार के खिलाफ लोगों में नाराज़गी है। मुलायम ने शिवपाल का अपमान किया है। जबकि अखिलेश ने पिता का अपमान किया। नोट बंदी से लोग हुए बेरोज़गार। अपने संबोधन में मायावती ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा पौने तीन सालों में पीएम मोदी ने कोई काम नही किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम हवा-हवाई बातें करते हैं। नोट बंदी से लोग हुए बेरोज़गार। काला धन वापस लाने के वादे का क्या हुआ। राजनीतिक स्वार्थ और बिना तैयारी के नोट बंदी की गई। बीजेपी का नया नाम भारतीय जनता पार्टी नही बल्कि ‘भारतीय जुमला पार्टी’ है। भाजपा के कार्यकर्ता भी पार्टी से दुखी हैं। बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा मेरे साथ जनता का आशीर्वाद है। बसपा ही सर्वांगीण विकास कर सकती है। चुनाव के नतीजे बीएसपी के पक्ष में आयेंगे।  

    यह भी पढ़ें- यूपी चुनावः आखिरी दौर में सभी सियासी दलों ने झोंकी ताकत

     यह भी पढ़ें- यूपी चुनावः राहुल बोले नरेंद्र मोदी की नोटबंदी आर्थिक पागलपन

     यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव: बाबा विश्वनाथ के पूजन के बाद काशी में रोड शो करेंगे मोदी

     यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनावः एक नजर में जाने छठे चरण की सीटों का हाल

     यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव : अमित शाह बोले हम जीत रहे हैं छठें-सातवें चरण में बहुमत बढेगा