Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनावः राहुल बोले नरेंद्र मोदी की नोटबंदी आर्थिक पागलपन

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Thu, 02 Mar 2017 10:00 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी के हमलों का कड़े शब्दों में जवाब दिया और कहा कि नोटबंदी केंद्र सरकार का आर्थिक पागलपन है।

    यूपी चुनावः राहुल बोले नरेंद्र मोदी की नोटबंदी आर्थिक पागलपन

    लखनऊ (जेएनएन)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए हमलों का कड़े शब्दों में जवाब दिया है। कहा, प्रधानमंत्री चाहे जो कहें, लेकिन नोटबंदी आम आदमी के हितों पर कुठाराघात है। नोटंबदी सरकार का आर्थिक पागलपन है। पूरी दुनिया के अर्थशास्त्रियों ने इसे आर्थिक पागलपन कहा है। ऐसा करके मोदी ने गरीबों, किसानों और महिलाओं को लाइन में लगा दिया। वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे की बात करते हैं लेकिन हिंदुस्तान की जनता के पास काला धन नहीं है। देश की जनता ईमानदार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    राहुल गांधी ने महराजगंज और वाराणसी में चुनावी जनसभाओं में कहा कि प्रधानमंत्री भी महराजगंज के साथ देवरिया आए थे। मोदी ने यह कहकर उनकी खिल्ली उड़ाई थी कि बच्चा भी जानता है कि नारियल में पानी होता है लेकिन कांग्रेस के नेता उसमें जूस निकालते हैं। उन्होंने जीडीपी के नए आंकड़ों का जिक्र कर नोटबंदी के बाद भी विकास दर प्रभावित न होने पर हावर्ड एवं हार्डवर्क का फर्क बताया था।
    राहुल ने भी प्रधानमंत्री पर चुन-चुनकर हमला किया। काला धन के मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उनके मंत्री राज्यसभा में कहते हैं कि स्विस बैंक ने अपने अकाउंट होल्डरों के नाम भारत सरकर को दे दिया है, लेकिन वे अब तक उनके नाम क्यों नहीं बता रहे हैं। वे बताएं कि ढाई साल में काला धन रखने वाले किस व्यक्ति को जेल में डाला है। पीएम मोदी के हार्डवर्क संबंधी बयान पर भी कटाक्ष करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि  इसरो ने अंतरिक्ष में यदि राकेट छोड़ा तो भी मोदी ने उसका श्रेय ले लिया। उनकी तो यह आदत है। उनका नारा है - गरीबों से पैसा खींचो, अमीरों को सींचो।